सहारनपुर: जिले में शनिवार को आई रिपोर्ट में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिससे अब एक्टिव मरीजों की संख्या 9 से बढ़कर 16 हो गई है. वहीं जिले में अभी तक कुल 200 कोरोना मरीज पाए जा चुके हैं, जिसमें से 184 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं.
सहारनपुर में मिले 7 नए कोरोना मरीज, संख्या बढ़कर 16 हुई - कोरोना अपडेट सहारनपुर
यूपी के सहारनपुर जिले में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है. शनिवार को आई रिपोर्ट में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिले में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है.
डीएम अखिलेश सिंह
एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 16
सहारनपुर में अब तक 200 कोरोना से संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. 25 दिन से लगातार इन मरीजों की संख्या घटती जा रही थी. वहीं शनिवार को आई रिपोर्ट से सहारनपुर में फिर हड़कंप मच गया है. अब सहारनपुर में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गयी है, जबकि अभी सैकड़ों लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST