उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: न्यू ईयर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल रहा तैनात - सहारनपुर की खबर

यूपी के सहारनपुर में नए साल पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में जगह-जगह पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि ड्रंकेन ड्राइविंग, तीन सवारी, संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग लगातार चल रही है.

etv bharat
बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

By

Published : Jan 1, 2020, 10:39 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जनपद में 2019 की विदाई और 2020 के आगमन पर सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. विभिन्न चौराहों और कस्बो में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. नए साल के सेलिब्रेशन पर युवा सड़कों पर आकर हुड़दंग मचाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए अल्कोहल टेस्टर से चालकों की जांच भी की गई.

बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था.
  • हर साल की तरह इस साल भी नए साल को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
  • सहारनपुर में रात को जैसे ही 11:30 और 12 के बीच का समय होता है, उस वक्त युवा वर्ग के लोग सड़कों को पर उतर आते हैं.
  • युवा नए साल के सेलिब्रेशन की खुशी में हुड़दंग, बाइक स्टंट आदि करना शुरू कर देते हैं.
  • पिछले साल नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर सहारनपुर के घंटा घर पर युवकों द्वारा जमकर हुड़दंग काटा गया था.
  • उसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन इस बार पहले से ही सतर्क रहा.
  • जनपद में सभी स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.
  • पुलिस ने यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की भी अल्कोहल टेस्टर से जांच की गई.
  • जो भी शराब पीकर गाड़ी चलाता पाया गया, उस पर पुलिस ने कार्रवाई भी की.


पूरे शहर को अलग-अलग सेक्टर और जोन में बांटा गया है. तमाम अन्य जो बड़े कस्बे हैं, वहां पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर हम लोग चेकिंग कर रहे हैं. ड्रंकेन ड्राइविंग, तीन सवारी, संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग लगातार चल रही है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए कोई घटना न हो जाए, उस पर हम विशेष ध्यान दे रहे हैं.
- दिनेश कुमार पी, एसएसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details