उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की सेकेंड टॉपर सम्मानित - राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

यूपी के सहारनपुर जिले में आयोजित राजीव गांधी प्रतियोगिता परीक्षा में बेहट निवासी नैना वाल्मीकि ने पहला स्थान, जबकि जिला स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छात्रा के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन कर उसे सम्मानित किया.

राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की सेकेंड टॉपर सम्मानित
राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की सेकेंड टॉपर सम्मानित

By

Published : Oct 24, 2020, 1:55 PM IST

सहारनपुर:राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जिले में दूसरा और विधानसभा क्षेत्र में पहला स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को कांग्रेस विधायक ने टैब देकर सम्मानित किया. दरअसल कांग्रेस पार्टी की ओर से ऑनलाइन राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमे जनपद के हज़ारों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था.

इस प्रतियोगिता परीक्षा में बेहट विधानसभा क्षेत्र के करीब 490 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था, जिनमें बेहट निवासी नैना वाल्मीकि ने पहला स्थान, जबकि जिला स्तर पर दूसरा स्थान हासिल कर अपने परिजनों का नाम रोशन किया था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा होनहार छात्रा के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कांग्रेस विधायक नरेश सैनी व बॉबी कर्णवाल ने छात्रा नैना वाल्मीकि को टैब देकर सम्मानित किया.

इस मौके पर विधायक नरेश सैनी ने कहा कि जिस प्रकार भाजपा सरकार नौकरियां खत्म कर रही है, उससे स्टूडेंट्स का मनोबल टूट रहा है और वे पढ़ाई से दूर हो रहे हैं. प्रतियोगिता का मकसद पढ़ाई के प्रति जागरूक करना और छात्र-छात्राओं में छिपी प्रतिभा को बाहर लाना है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो स्टूडेंट्स इस बार प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सके वे अगली बार शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details