उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: जिले में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामले, स्काउट गाइड ने संभाली कमान

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान पुलिस के साथ-साथ स्काउड गाइड कैडेट्स भी लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं. वे लोगों से हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट के साथ मास्क लगाने के लिए अपील कर रहे हैं.

पुलिस के साथ स्काउट गाइड कैडेट्स लोगों को कर रहे जागरूक
पुलिस के साथ स्काउट गाइड कैडेट्स लोगों को कर रहे जागरूक

By

Published : May 2, 2020, 11:48 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर:जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 172 तक पहुंच गई है. वहीं एक अच्छी खबर यह है कि एक महिला समेत दो मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्काउट गाइड को लॉकडाउन की कमान संभालने को दी गई है.

स्काउट गाइड पुलिस के साथ मिलकर न सिर्फ लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं, बल्कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी करने में जुटे हुए हैं. रमजान महीने में लॉकडाउन पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. इसके वजह से स्काउट गाइड के कैडेट्स ने मोर्चा संभाल लिया है.

पुलिस के साथ स्काउट गाइड कैडेट्स लोगों को कर रहे जागरूक

स्काउट गाइड के 100 से अधिक स्वयं सेवक जिले भर में पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी दे रहे हैं. पुलिस चेकिंग कर लोगों के साथ सख्ती से पेश आ रही है. वहीं स्काउड गाइड लोगों से हेलमेट, सीट बेल्ट के साथ कोरोना के बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं.

स्काउट गाइड शहर के मुख्य चौराहों पर मास्क पहनने और घरों में रहकर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. स्काउड गाइड कंपनी के मास्टर अनिल भारद्वाज ने बताया कि बच्चे ग़ांव, देहात और जुग्गी झोपड़ी में जाकर मास्क और भोजन वितरण का भी काम कर रहे हैं. इन सभी का एक ही उद्देश्य है कि जिले में कोई भी गरीब-असहाय भूखा न सोये.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details