उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में शिक्षा व्यवस्था बदहाल, मन्दिर प्रांगण में पढ़ने को मजबूर हैं मासूम - saharanpur fresh news

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्कूल की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त होने के कारण सालों से स्कूल मंदिर के प्रांगण में चल रहा है. इस बाबत लगातार अधिकारियों के पास  चक्कर काटने के बावजूद भी समस्या का हल नहीं हो पाया है.

सरकार से स्कूल की मांग कर रहे बच्चे.

By

Published : Aug 11, 2019, 2:30 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: एक ओर शिक्षा को लेकर केंद्र की मोदी और सूबे की योगी सरकार हर तरीके से जोर दे रही है. वहीं जिले में मंदिर के अंदर समाज कल्याण विभाग का स्कूल संचालित किया जा रहा है. स्कूल की बिल्डिंग कई सालों से क्षतिग्रस्त होने के कारण बच्चे मंदिर में पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं. इस बारे में लगातार अधिकारियों से शिकायत के बावजूद समस्या का हल नहीं हो पाया है.

जिले में शिक्षा व्यवस्था का खस्ताहाल.

सरकार से स्कूल की मांग कर रहे बच्चे

  • मामला सहारनपुर की बेहट विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर गढ़ का है.
  • जहां समाज कल्याण विभाग का अनुसूचित जाति प्राथमिक पाठशाला एवं भीम राव अम्बेडकर मेमोरियल एकडमी के नाम से स्कूल है.
  • इस स्कूल की न सिर्फ बिल्डिंग क्षतिग्रस्त है बल्कि सालों से स्कूल मंदिर के प्रांगण में चल रहा है.
  • इस स्कूल में पढ़ने वाले तमाम बच्चे गरीब घरों से हैं, जिनकी संख्या 250 के आसपास है.
  • इन 250 बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल में सिर्फ एक ही अध्यापक मौजूद है.
  • स्कूल की यह बिल्डिंग सन् 1950 में बनी थी.
  • इतना समय बीत जाने के कारण स्कूल की बिल्डिंग पिछले 10 सालों से जर्जर हालत में है.
  • जिस कारण स्कूल के बच्चे पिछले 10 सालों से धूप, गर्मी, सर्दी और बरसात में पढ़ने को मजबूर हैं.
  • बिल्डिंग के नव निर्माण के लिए कई बार शिक्षा मंत्री, सांसद, विधायक समेत जिले के सभी अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details