सहारनपुर: बेहट तहसील के छुटमलपुर स्थित एक स्कूल के प्रधानाचार्य पर छात्रों ने गंभीर आरोप लगाया है. छात्रों का आरोप है कि प्रधानाचार्य माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधने का विरोध कर रहे हैं. सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्कूल प्रशासन का घेराव कर प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची फतेहपुर थाना पुलिस की मौजूदगी में स्कूल प्रशासन ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से माफी मांग ली.
फतेहपुर थाना इलाके के एक स्कूल के प्रधानाचार्य छात्रों द्वारा माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधने का लगातार विरोध कर रहे थे. छात्रों के परिजनों ने मामले की जानकारी बजरंग दल को दी. सूचना पर बजरंग दल के संयोजक हरीश कौशिक के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता एकत्र होकर स्कूल पहुंच गए. इसके बाद बजरंग दल ने स्कूल संचालक के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना पर फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया. इसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य एवं संचालकों ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं से माफी मांगी. इसके बाद पूरा मामला शांत हो गया.