उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सवेरा योजना बनेगी बुजुर्गों का सहारा

सवेरा योजना के तहत बुजुर्गों की सहायता की जा रही है. इसी क्रम में सहारनपुर में भी इसकी शुरुआत हुई. जनपद में पुलिस ने इस योजना की शुरुआत की है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सभी थानाध्यक्षों को इस योजना के बारे में जानकारी देंगे.

सवेरा योजना के तहत होगी मदद
सवेरा योजना के तहत होगी मदद

By

Published : Jan 10, 2021, 3:40 PM IST

सहारनपुर: सवेरा योजना के तहत पुलिस विभाग सीनियर सिटीजन का डाटा एकत्रित कर रहा है. सीनियर सिटीजन की समस्याओं के समाधान के लिए जनपद में पुलिस ने इस योजना की शुरुआत की है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सभी थानाध्यक्षों को इस योजना के बारे में जानकारी देंगे. सीनियर सिटीजन को पुलिस हेल्प के लिए अब थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.


सवेरा योजना करेगी सहायता

बुजुर्गाें को सहारा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सवेरा योजना चलाई जा रही है. इसमें सीनियर सिटीजन को चिह्नित कर उनके डाटा को फीड किया जा रहा है, जिससे कि बुजुर्ग व्यक्तियों और महिलाओं की जरूरत पड़ने पर सहायता की जा सके. इसी के तहत सहारनपुर जनपद में भी सवेरा योजना के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में सवेरा योजना के अंतर्गत अपने-अपने क्षेत्र में सीनियर सिटीजन को चिह्नित कर उनके डाटा एकत्र कर फीड करने के आदेश दिए गए हैं.

समस्याएं होंगी दूर

सीनियर सिटीजन को अगर किसी भी तरह की समस्या जैसे खाने की समस्या, रहने की समस्या और जरूरत संबंधी किसी भी चीज की अगर कमी लगती है तो डायल 112 के माध्यम से उनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा. सहारनपुर में अभी तक 13 हजार से अधिक सीनियर सिटीजन को चिह्नित कर उनके डाटा को फीड किया जा चुका है. डाटा फीड होने से सीनियर सिटीजन को अब थानों के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे. सीधा कॉल करने पर लखनऊ से उनकी सुनवाई होगी और तुरंत उनको मदद दी जाएगी. सहारनपुर जनपद में डायल 112 की मदद से सैकड़ों सीनियर सिटीजन लोगों की मदद भी की जा चुकी है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details