सहारनपुर: सवेरा योजना के तहत पुलिस विभाग सीनियर सिटीजन का डाटा एकत्रित कर रहा है. सीनियर सिटीजन की समस्याओं के समाधान के लिए जनपद में पुलिस ने इस योजना की शुरुआत की है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सभी थानाध्यक्षों को इस योजना के बारे में जानकारी देंगे. सीनियर सिटीजन को पुलिस हेल्प के लिए अब थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
सवेरा योजना करेगी सहायता
बुजुर्गाें को सहारा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सवेरा योजना चलाई जा रही है. इसमें सीनियर सिटीजन को चिह्नित कर उनके डाटा को फीड किया जा रहा है, जिससे कि बुजुर्ग व्यक्तियों और महिलाओं की जरूरत पड़ने पर सहायता की जा सके. इसी के तहत सहारनपुर जनपद में भी सवेरा योजना के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में सवेरा योजना के अंतर्गत अपने-अपने क्षेत्र में सीनियर सिटीजन को चिह्नित कर उनके डाटा एकत्र कर फीड करने के आदेश दिए गए हैं.