सहारनपुर:शीतलहर एवं पाले से सर्दी के मौसम में गेहूं की फसलों को थोड़ा नुकसान होता है.ऐसे में किसान को किस तरह से गेहूं की फसल का बचाव और क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, इस बारे में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. आई के कुशवाहा ने जानकारी दी है.
सर्दियों में फसल को पाले से ऐसे बचाएं - save crops from cold and frost
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड, कोहरे और पाले से कैसे किसान अपनी फसलों को बचा सकते हैं, उसके लिए किसानों को कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी होगी इस बारे में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. आई के कुशवाहा ने जानकारी दी है. देखिए ये रिपोर्ट-
कोहरे और पाले से फसल की देखभाल ऐसे करें.
डॉ. आई के कुशवाहा के मुताबिक टमाटर और आलू की फसल में भी पाले का अधिक प्रभाव देखा जाता है. जिसके लिए किसान अनेक दवाइयों का छिड़काव कर फसल को बचा सकते हैं.