सहारनपुरः जिले में समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने हकीकत नगर धरना स्थल से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान नारेबाजी करते हुए अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. जिसमें समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा.
सहारनपुर: समाजवादी युवजन सभा का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन - समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
यूपी के सहारनपुर जिले में समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. समाजवादी युवजन सभा ने देश में महंगी होती शिक्षा, पेट्रोल की बढ़ती कीमत, किसानों के बकाया गन्ने का भुगतान जैसी मांगों का ज्ञापन दिया.
समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में बीजेपी सरकार द्वारा की जा रही तानाशाही अब और नहीं चलेगी. जिसमें उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में बीजेपी सरकार आई है. नौजवान, किसान, पिछड़े दलित, छोटे व्यापारी, मजदूर और महिलाओं के साथ अन्याय व उनका उत्पीड़न किया जा रहा है.
लगभग 6 माह से प्रदेश में कोविड-19 को लेकर घोषित-अघोषित लॉकडाउन है. विद्यालय नहीं खुल पा रहे हैं, लेकिन छात्रों और अभिभावकों के साथ भारी फीस के नाम पर खुली लूट की जा रही है. जिसमें बड़े शिक्षकों को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है. जिसको लेकर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. साथ ही सरकार विरोधी नारे भी लगाए.