उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा प्रवक्ता संजय गर्ग ने कहा- उपचुनाव तय करेगा 2022 का एजेंडा - samajwadi party

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में सपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी यशपाल सिंह के बेटे इन्द्रसेन को चुनावी मौदान में उतारा है. वहीं सपा प्रवक्ता संजय गर्ग ने कहा है कि यह उपचुनाव 2022 विधानसभा चुनाव का एजेंडा तय करेगा.

सपा प्रवक्ता संजय गर्ग.

By

Published : Oct 1, 2019, 6:10 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश की 12 सीटों पर भी उपचुनाव की जंग शुरू हो चुकी है. सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

जानकारी देते सपा प्रवक्ता संजय गर्ग.

सपा-रालोद का है साथ
उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन किया है. सपा-रालोद गठबंधन ने गंगोह विधानसभा सीट से चौ. इन्द्रसेन को संयुक्त प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा गया है. उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की तैयारियों को लेकर सपा प्रवक्ता एवं विधायक संजय गर्ग ने बताया कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में चौधरी इंद्रसेन ने नामांकन दाखिल किया है. चौधरी इंद्रसेन को गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत कर निश्चित रूप से जिताने का काम करेंगे.

योगी सरकार पर साधा निशाना
योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कि जो परिस्थितियां धरातल पर हैं, वह बहुत ही गंभीर हैं. आज प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहा है. अभी जनपद में आठ दिन पहले शिमलाना गांव में एक किसान ने बिजली के बिल से प्रताड़ित होने के कारण आत्महत्या की है. इसके अलावा प्रदेश भर में न जाने कितने किसान बिजली के बिल अनावश्यक रूप से बढ़-चढ़कर आने की वजह से बिजली कंपनी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं पिछले साल एक किसान ने बिजली दफ्तर के अंदर ही दम तोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें:-चिन्मयानंद केस: प्रदर्शन के दौरान हुई गिरफ्तारी से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता पानी की टंकी पर चढ़े

प्रदेश में ही नहीं देश भर में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. बिजली के दाम बढ़ने के अलावा डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. कीटनाशक खाद के दाम बढ़ रहे हैं, जबकि किसान को उसके फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है. इन तमाम चीजों से किसान परेशान हो गया है और खून के आंसू रोने के लिए मजबूर है.
-संजय गर्ग, सपा प्रवक्ता एवं विधायक सहारनपुर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details