उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी की भाजपा में हुई NO ENTRY, काफिले के साथ लौटे वापस

पूर्व मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी आज भाजपा में शामिल नहीं होंगे. उनका काफिला बीच रास्ते से ही लौट आया. अचानक हुए इस बदलाव से वेस्ट यूपी में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. धर्म सिंह सैनी ने कुछ ही महीनों बाद सपा छोड़कर भाजपा में जाने का फैसला किया था.

पूर्व मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी
पूर्व मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी

By

Published : Nov 30, 2022, 1:29 PM IST

सहारनपुर: निकाय चुनाव आते ही एक बार फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में उठा-पटक शुरू हो गई है. 8-10 महीने पहले बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी फिर घर वापसी कर रहे थे. वे आज यानी भाजपा में शामिल होने वाले थे. लेकिन, किन्हीं कारणों से उनका काफिला बीच रास्ते नागल से वापस लौट आया. अब वे भाजपा में शामिल नहीं होंगे. चार बार विधायक रह चुके धर्म सिंह सैनी बीजेपी में आज खतौली में सीएम योगी की मौजूदगी में दोबारा शामिल होना था.

पूर्व मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी खतौली में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा के लिए अपने काफिले के साथ सहारनपुर से निकल चुके थे. लेकिन, उनको फिलहाल बीच रास्ते नागल से वापस कर दिया गया. सूत्रों की मानें तो कार्यकर्ताओं एवं पार्टी नेताओं की फीडबैक मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी की 'नो एंट्री' पर अभी रोक लगा दी है. अभी उनको पार्टी में शामिल होने के लिए हरी झंडी नहीं दी गई. धर्म सिंह सैनी का काफिला रास्ते से लौटने को लेकर राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर चर्चाएं आम हो गई हैं. हालांकि, धर्म सिंह सैनी के नजदीकियों का कहना है कि खतौली में हो रही रैली में प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं आ रहे हैं. इसके चलते धर्म सिंह सैनी को भाजपा जॉइन नहीं कराई गई.

बता दें कि डॉ धर्म सिंह सैनी तीन बार बसपा के टिकट पर नकुड़ विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. इसके चलते बसपा सरकार ने धर्म सिंह सैनी को बेसिक शिक्षा मंत्री बनाया था. 2017 में बसपा का अस्तित्व खत्म होता देखकर वे बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए और चौथी बार विधायक चुने गए.

यह भी पढ़ें:मंत्री धर्मपाल बोले, मुलायम सिंह स्वर्ग से दे रहे भाजपा को आशीर्वाद

सीएम योगी ने धर्म सिंह सैनी को आयुष विभाग का स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री बनाया था. जैसे ही 2022 का विधानसभा चुनाव आया तो धर्म सिंह सैनी स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ सपा की लहर को देखते हुए भाजपा छोड़कर समाजवादी में शामिल हो गए. सपा के टिकट पर नकुड़ से चुनाव लड़े. लेकिन, मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा. सूत्रों की मानें तो आयुष मंत्री रहते हुए मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी के विभाग में खूब घोटाले हुए थे. इसकी जांच सीबीआई को दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details