सहारनपुर:एक ओर जहां कोरोना वायरस की लड़ाई में सफाई कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर देश को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने मे जुटे हैं. वहीं स्मार्ट सिटी सहारनपुर में न सिर्फ इन कोरोना योद्धाओं का वेतन काटा जा रहा है, बल्कि वेतन देने के नाम पर 500 रुपये प्रति माह सुविधा शुल्क वसूला जा रहा है. इतना ही नहीं शिकायत करने पर सफाई नायक द्वारा नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी भी दी जा रही है. कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को सफाई नायक और अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ डीएम को को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है. कर्मचारी संघ का कहना है कि यदि उनका काटा हुआ पूरा वेतन नहीं दिया गया तो वे हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे.
सफाई कर्मचारियों का काटा जा रहा वेतन
इसके बावजूद स्मार्ट सिटी सहारनपुर में इन कोरोना योद्धाओं का वेतन काट कर न सिर्फ पीएम मोदी के निर्देशों की अवेहलना की जा रही है, बल्कि कर्मचारियों का मनोबल भी तोड़ा जा रहा है. सफाई कर्मचारी संघ पदाधिकारी का कहना है कि नगर निगम में सफाई कर्मचारियों का वेतन काट कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है. इसको लेकर आज डीएम सहारनपुर को ज्ञापन देकर सफाई नायक की करतूतों से अवगत कराया है.
नौकरी से बर्खास्त की मिलती है धमकी
मंडल अध्यक्ष कर्मचारी संघ के पदाधिकारी अन्नू बिरला के मुताबिक सभी वार्डो में 8-10 कर्मचारियों का वेतन काटा जा रहा है. जब इस बाबत संबंधित अधिकारियों से बात की जाती है तो वे नौकरी से हाथ धोने की बात कहकर टरका देते हैं. इतना ही नहीं सफाई नायक पूरा वेतन देने के नाम पर रिश्वत की मांग करते हैं. हालांकि सभी कर्मचारियों से प्रति माह 500 रुपये सुविधा शुल्क पहले ही लिया जा रहा है.
कार्य छोड़ कर हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी
कोरोना काल मे 5 से 10 दिन तक का वेतन कटौती की गई है, जबकि सभी कर्मचारी लगातार शहर में साफ-सफाई और सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे है. यदि उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो ये लोग सफाई कार्य छोड़ कर हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे.
ये भी पढ़ें-सहारनपुर में मिले 12 और कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या पहुंची 139