सहारनपुर: जनपद के देवबंद में सरे बाजार एक युवक ने महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी. इससे गुस्साए लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एसएसपी के मुताबिक आरोपी युवक मानसिक रुप से विक्षिप्त बताया जा रहा है.
सहारनपुर: देवबंद में महिला के साथ छेड़छाड़, गुस्साई भीड़ ने किया पुलिस के हवाले - एसएसपी सहारनपुर
यूपी के सहारनपुर में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोपी युवक को स्थानीय लोगों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
सहारनपुर में महिला के साथ छेड़छाड़.
क्या है पूरा मामला
- देवबंद में एक शख्स ने बाजार में महिला के साथ छेड़खानी शुरु कर दी.
- महिला के शोर मचाते ही आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और वह युवक पकड़ा गया.
- गुस्साई भीड़ युवक को पीटने पर उतारू हो गई.
- मौके पर पहुंचे वरिष्ठ लोगों ने युवक को भीड़ के कब्जे से छुड़ाया और पुलिस के हवाले कर दिया.
- पुलिस से पूछताछ में युवक अपनी पहचान स्पष्ट नहीं कर सका.
आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. महिला की ओर से उसके खिलाफ खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है.
- दिनेश कुमार पी, एसएसपी
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST