उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

45 चौराहों के सौंदर्यीकरण से अलग चमकेगा सहारनपुर

लॉकडाउन के बाद से ही मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी पर तालाबंदी हो रखी थी, लेकिन अनलॉक के बाद अब धीरे-धीरे नजारा बदलने लगा है. सहारनपुर में सौंदर्यीकरण के लिए 45 चौराहों को चिह्नित किया गया है. जिसमें नगर निगम अपनी मुख्य भूमिका अदा कर रहा है. नगर निगम ने चौराहों के चारों ओर 100 मीटर का क्षेत्र निर्धारित किया है जिसका पूर्ण रूप से विकास किया जाएगा.

Smart City Municipal Corporation Saharanpur.
स्मार्ट सिटी नगर निगम सहारनपुर.

By

Published : Oct 20, 2020, 7:08 PM IST

सहारनपुर : देशभर में लॉकडाउन लगने के बाद जहां विकास की रफ्तार थम गई थी. वहीं स्मार्ट सिटी बनाए जा रहे शहरों का विकास भी ठंडे बस्ते में जमा हो गया. धीरे-धीरे अनलॉक होता रहा देश के हालात भी सुधरने लगे. अब देश का विकास भी पटरी पर लौटने लगा है. वहीं मोदी सरकार के स्मार्ट सिटी के चिह्नित शहरों में भी काम होना शुरू हो गया है. सहारनपुर भी मोदी सरकार के स्मार्ट सिटी के सपनों में से एक था. जिस पर अनलॉक के बाद सहारनपुर नगर निगम ने काम शुरू कर दिया है.

लॉकडाउन खुलने के बाद काम में आई रफ्तार
जब स्मार्ट सिटी की लिस्ट में सहारनपुर का नाम आया तो सहारनपुर को सुंदर बनाए जाने को लेकर जनपद के 45 चौराहों को चिह्नित किया गया. इसमें नगर निगम अपनी मुख्य भूमिका अदा कर रहा है. लॉकडाउन खुलने के बाद से नगर निगम ने काम में सक्रियता दिखाई है. नगर निगम ने चौराहों के चारों ओर 100 मीटर का क्षेत्र निर्धारित किया है, जिसका पूर्ण रूप से विकास किया जाएगा. साथ ही चौराहों के साथ-साथ सड़कों का भी चौड़ीकरण किया जाएगा. इससे सिटी में ट्रैफिक जाम की समस्या रहेगी ही नहीं. इसके अलावा शहर में पार्किंग पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. ताकि कोई भी सड़क पर गाड़ी पार्क न कर सके.

सड़कों पर लगाए गए पौधे
बता दें कि कोरोना के बाद से ही जिले में स्मार्ट सिटी को लेकर कोई भी काम नहीं किया जा रहा था. जिससे विकास की रफ्तार रुकी हुई थी. साथ ही जिलेवासियों को स्मार्ट सिटी की मिलने वाली सौगात दिन पे दिन दूर जा रही थी. हालांकि नगर निगम अनलॉक के बाद अपने कार्य में काफी तेजी लेकर आया है. सड़कों पर पौधे लगाए जा रहे हैं. साथ ही उनका ध्यान रखने के लिए समय-समय पर खाद पानी भी दिया जा रहा है.

जबसे बोर्ड का गठन हुआ है और स्मार्ट सिटी की घोषणा हुई है, सहारनपुर के विभिन्न रोड देख लीजिए जिनमें पौधरोपण और लाइट लगाकर उनका सौंदर्यीकरण किया गया है. उसी के तहत इन 45 चौराहों का भी सौंदर्यीकरण कराया जाना है, जिससे सहारनपुर में एक अलग ही तरह का आभास होगा. साथ ही साथ सहारनपुर के बीच चौराहे घंटाघर को भी बीच में लाकर उसका भी सौंदर्यीकरण कराया जाना है. इसके बाद सहारनपुर की एक अलग तस्वीर देखने को मिलेगी.
संजीव वालिया, महापौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details