सहारनपुर : देशभर में लॉकडाउन लगने के बाद जहां विकास की रफ्तार थम गई थी. वहीं स्मार्ट सिटी बनाए जा रहे शहरों का विकास भी ठंडे बस्ते में जमा हो गया. धीरे-धीरे अनलॉक होता रहा देश के हालात भी सुधरने लगे. अब देश का विकास भी पटरी पर लौटने लगा है. वहीं मोदी सरकार के स्मार्ट सिटी के चिह्नित शहरों में भी काम होना शुरू हो गया है. सहारनपुर भी मोदी सरकार के स्मार्ट सिटी के सपनों में से एक था. जिस पर अनलॉक के बाद सहारनपुर नगर निगम ने काम शुरू कर दिया है.
लॉकडाउन खुलने के बाद काम में आई रफ्तार
जब स्मार्ट सिटी की लिस्ट में सहारनपुर का नाम आया तो सहारनपुर को सुंदर बनाए जाने को लेकर जनपद के 45 चौराहों को चिह्नित किया गया. इसमें नगर निगम अपनी मुख्य भूमिका अदा कर रहा है. लॉकडाउन खुलने के बाद से नगर निगम ने काम में सक्रियता दिखाई है. नगर निगम ने चौराहों के चारों ओर 100 मीटर का क्षेत्र निर्धारित किया है, जिसका पूर्ण रूप से विकास किया जाएगा. साथ ही चौराहों के साथ-साथ सड़कों का भी चौड़ीकरण किया जाएगा. इससे सिटी में ट्रैफिक जाम की समस्या रहेगी ही नहीं. इसके अलावा शहर में पार्किंग पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. ताकि कोई भी सड़क पर गाड़ी पार्क न कर सके.