सहारनपुर: जिले में करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत (Saharanpur three people died) हो गई. थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के मदनुकी गांव में हाईटेंशन लाइन के पेड़ से टकराने पर यह हादसा हुआ. आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ है. ग्रामीणों ने हंगामा किया. सूचना पर पहुंचे अफसरों ने आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया.
थाना गंगोह क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी नौशाद पुत्र दिलशाद खेत में पेड़ खरीदने का काम करता है. शनिवार को नौशाद अपने साथियों के साथ गांव मदनुकी के जंगल में पेड़ देखने गया था. जहां पहुंचते ही अचानक तेज हवाएं चलने लगी. तेज हवाओं के चलने से पेड़ों के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन आपस मे टकरा गई. इससे पेड़ों में करंट आया और शॉर्ट सर्किट हो गया. इसकी चपेट में नौशाद और उसके साथी आ गया. करंट लगने से सभी बुरी तरह झुलस गए. तीन की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढें- उन्नाव में पुलिस के खौफ़ के कारण युवक ने काटी अपनी गर्दन
घटना की सूचना मिलते ही थाना रामपुर मनिहारान पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा होने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सहारनपुरएसपी सिटी राजेश कुमार (Saharanpur SP City Rajesh Kumar) ने बताया कि थाना रामपुर मनिहारान इलाके में करंट से बड़ा (Saharanpur three people died due to electrocution) हादसा हो गया है. इसमे 3 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों के नाम नौशाद पुत्र दिलशाद निवासी फतेहपुर गंगोह, सद्दाम पुत्र रूपल और अजय पुत्र रितेश निवासी फतेहपुर गंगोह के हैं. हादसे में घायल आरिफ पुत्र खुर्शीद को इलाज के लिए जिला अस्पताल (Saharanpur district hospital) में भर्ती किया गया है.
एडीएम फाइनेंस रजनीश मिश्र के मुताबिक हादसा ट्रांसमिशन की लाइन में करंट आने से हुआ. मदनुकी गांव के जंगल मे ट्रांसमिशन की लाइन बिछाई जा रही थी लेकिन दुर्भाग्यवश इन तारों में करंट आ गया. इससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता समेत कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने मृतकों के परिजनों को नियमानुसार 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही.
पढें-कानपुर देहात में डॉक्टरों ने मरीज के भाई को पीटा, इलाज में लापरवाही का आरोप