सहारनपुर. जिले के कुंडा कलां से पकड़े गए आतंकी नदीम (Saharanpur terrorist nadeem) को ATS ने गुरुवार को 12 दिन रिमांड पर ले लिया. ATS नदीम से पूछताछ कर रही है. जिसमें आंतकी नदीम ने कई खौफनाक राज खोले हैं. जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान जैसे आतंकी संगठनों के संपर्क में आने के बाद नदीम ने न सिर्फ ऑनलाइन फिदायीन हमले की ट्रेनिंग ली बल्कि मुजफ्फरनगर, शामली समेत कई शहरों में जाल बिछाना शुरू कर दिया था. रिमांड पर लिए जाने के बाद पूछताछ में नदीम के संपर्क खुलासा हुआ है कि पांच युवक के होने की जानकारी सामने आई है. पांचों युवकों को नदीम की गतिविधियों की पूरी जानकारी थी. ATS इन युवकों से पूछताछ करने के लिए नदीम को लेकर सहारनपुर आ सकती है.
ATS के मुताबिक, आतंकी मोहम्मद नदीम के मोबाइल में सेव किये गए नम्बरों की जांच में कई नम्बर ऐसे मिले जिन पर सबसे ज्यादा बात हुई है. इनमें से एक नाम फतेहपुर निवासी आतंकी सैफुल्लाह बिहारी है. सैफुल्लाह का असली नाम हबीबुल इस्लाम है. आतंकी गतिविधियों में जुड़ने के बाद उसने अपना नाम बदलकर सैफुल्लाह रख लिया था. मूल रूप से बिहार का होने के चलते नाम में बिहारी जोड़ लिया था.
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान जाने की करता था जिद, रिश्तेदारी की आड़ में आतंकी ट्रेनिंग लेना चाहता था आतंकी नदीम
ATS ने बताया कि हबीबुल ने कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास के लिए स्मार्ट फोन लिया था. लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिये आतंकी संगठनों से जुड़ गया. वलीनर क्लॉस के लिए लिये गए मोबाइल से उससे फिदायीन हमले की ट्रेनिंग ली. आतंकी सगंठनों की मदद से हबीबुल और नदीम एक दूसरे के सम्पर्क में आ गया और देश-प्रदेश में बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रचने लगे थे. इन लोगों का उत्तर प्रदेश के साथ-साथ गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर तक नेटवर्क फैला हुआ है.