उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाॅर्डर पर फायरिंग में शहीद हुआ सहारनपुर का लाल, घर पहुंचा पार्थिव शरीर

यूपी के सहारनपुर का लाल निशांत शर्मा पाकिस्तान की ओर से सीमा पर की गई सीज फायरिंग में शहीद हो गए. वह राजौरी सेक्टर में तैनात थे. शहीद का पार्थिव शरीर रविवार रात 10:35 पर सहारनपुर में न्यू शारदा नगर स्थित उनके आवास पर पहुंचा. इस दौरान पुलिसकर्मी और अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे.

यूपी के सहारनपुर का लाल निशांत शर्मा पाकिस्तान की ओर से सीमा पर की गई सीज फायरिंग में शहीद हो गए.
यूपी के सहारनपुर का लाल निशांत शर्मा पाकिस्तान की ओर से सीमा पर की गई सीज फायरिंग में शहीद हो गए.

By

Published : Jan 25, 2021, 7:04 AM IST

सहारनपुर:जिले के लाल निशांत शर्मा का पार्थिव शरीर उनके गृह जनपद लाया गया. जम्मू में तैनात जवान निशांत शर्मा (30) सोमवार को पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर के दौरान घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. शहीद का पार्थिव शरीर रविवार रात 10:35 बजे सहारनपुर में न्यू शारदा नगर स्थित उनके आवास पर पहुंचा. इस दौरान पुलिसकर्मी और अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे. पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. उधर जवान की शहादत के बाद परिजनों को सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है.

शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा घर

सहारनपुर का जवान शहीद

शारदानगर निवासी नायक निशांत शर्मा 61RR (JAT) बटालियन में राजौरी सेक्टर जम्मू कश्मीर में तैनात थे. जनवरी 2021 को पाकिस्तान की ओर से किए गए सीज फायर के उल्लघंन के दौरान हुई गोलीबारी में निशांत बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें कमांड हाॅस्पिटल उधमपुर लाया गया, जहां उन्होंने सोमवार सुबह अतिंम सांस ली.

यूपी के सहारनपुर का लाल निशांत शर्मा पाकिस्तान की ओर से सीमा पर की गई सीज फायरिंग में शहीद हो गए.

शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शहीद की एक झलक देखने को उनके माता-पिता भाई-बहन व उनकी पत्नी बेताब थीं. शहीद की लगभग 6 साल पहले शादी हुई थी. और उनकी कोई भी संतान अभी तक नहीं है. शहादत की खबर सुनते ही जिलाधिकारी और एसएसपी ने शहीद के घर पहुंच कर संवेदना व्यक्त की. इसके बाद शहीद निशांत शर्मा के शव को सुबह के समय पूरे सैन्य सम्मान के साथ विदाई दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details