सहारनपुर: कानपुर की घटना के बाद से ही प्रदेश पुलिस में खलबली मची हुई है. सीओ, एसओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद पुलिस एक्शन में है. पुलिस ने प्रदेश भर के कुख्यात बदमाशों की सूची जारी की है, जिसमें सहारनपुर मंडल के तीन शातिर अपराधी सुशील मूंछ, संजीव जीवा और आकाश जाट के नाम शामिल हैं. हालांकि अभी तीनों जेल में बंद हैं. फिर भी पुलिस ने शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है. ये तीनों कहीं न कहीं जेल में रहकर भी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
कानपुर में हुए पुलिसकर्मियों के हत्याकांड के बाद सहारनपुर पुलिस ने हिट लिस्ट में आने वाले 3 बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. हालांकि अभी तक तीनों बदमाश सुशील मूंछ, संजीव जीवा और आकाश जाट जेल में बंद हैं, लेकिन कहीं न कहीं यह तीनों बदमाश जेल में रहकर भी अपने साथियों की मदद से अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं, जिसमें अब सहारनपुर पुलिस ने इन पर शिकंजा कसने की कार्रवाई तेज कर दी है.