उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

25 साल बाद जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार हुआ शातिर हत्यारोपी, जानें किस मामले में था वांछित - सहारनपुर पुलिस ने हत्यारोपी गिरफ्तार किया

1995 में हाईकोर्ट इलाहाबाद ने लंबी सुनवाई के बाद शाहनवाज को जमानत पर रिहा कर दिया था. बताया जाता है कि जमानत मिलने के बाद शाहनवाज़ सहारनपुर से जम्मू कश्मीर भाग गया. मामले में चल रही तारीखों पर भी नहीं पहुंच रहा था. इस पर अदालत ने शाहनवाज़ के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया था.

25 साल बाद जम्मु कश्मीर से गिरफ्तार हुआ शातिर हत्यारोपी, जानें किस मामले में था वांछित
25 साल बाद जम्मु कश्मीर से गिरफ्तार हुआ शातिर हत्यारोपी, जानें किस मामले में था वांछित

By

Published : Dec 24, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 5:41 PM IST

सहारनपुर :हत्या के एक मामले में जांच कर रही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. थाना मंडी पुलिस और एसओजी की टीम ने 25 साल से फरार चल रहे शातिर हत्यारोपी को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने 1991 में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी शाहनवाज उर्फ जनरल को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया हत्यारोपी जमानत मिलने पर फरार हो गया था. तभी से सहारनपुर पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी

बता दें कि साल 1991 में थाना मंडी इलाके में शाहनवाज़ नाम के इस शख्स पर एक व्यक्ति की हत्या का आरोप लगा था. उस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी. इसके बाद उसको जेल भेज दिया गया था.

25 साल बाद जम्मु कश्मीर से गिरफ्तार हुआ शातिर हत्यारोपी, जानें किस मामले में था वांछित

1995 में हाईकोर्ट इलाहाबाद ने लंबी सुनवाई के बाद शाहनवाज को जमानत पर रिहा कर दिया था. बताया जाता है कि जमानत मिलने के बाद शाहनवाज़ सहारनपुर से जम्मू कश्मीर भाग गया. मामले में चल रही तारीखों पर भी नहीं पहुंच रहा था. इसके बाद अदालत ने शाहनवाज़ के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी कर दिए. एबीडब्लू नोटिस मिलने पर थाना मंडी पुलिस शाहनवाज़ की तलाश कर रही थी.

यह भी पढ़ें :सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत, पत्नी को लेने जा रहा था ससुराल

25 साल से तलाश में जुटी थी पुलिस

1995 से फरार चल रहे हत्यारोपी शाहनवाज़ को थाना मंडी पुलिस लगातार ढूंढ रही थी. हालांकि उसको पकड़ना तो दूर, उसका सुराग भी हाथ नहीं लगा पा रहा था. इसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस एवं एसओजी टीम ने 2 दिन पहले शाहनवाज़ को जम्मू-कश्मीर के थाना अनंतनाग थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.


25 साल बाद मिली कामयाबी पर पीठ थपथपा रही पुलिस

एसपी सिटी राजेश कुमार ने थाना पुलिस एवं एसओजी टीम की पीठ थपथपाते हुए बताया कि मामला 25 साल पुराना है. जमानत मिलने के बाद हत्यारोपी जम्मू कश्मीर फरार हो गया था. उसे पकड़ना मुश्किल था. थाना मंडी पुलिस एवं एसओजी टीम ने कड़ी मेहनत के बाद हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्यारोपी शाहनवाज़ से पूछताछ कर जेल भेजा जा रहा है. हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा मिलने के बाद जमानत पर बाहर आने के बाद से ही शाहनवाज वर्ष 1995 से फरार चल रहा था. हत्यारोपी शाहनवाज पर 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था.

Last Updated : Dec 24, 2021, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details