सहारनपुर :हत्या के एक मामले में जांच कर रही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. थाना मंडी पुलिस और एसओजी की टीम ने 25 साल से फरार चल रहे शातिर हत्यारोपी को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने 1991 में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी शाहनवाज उर्फ जनरल को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया हत्यारोपी जमानत मिलने पर फरार हो गया था. तभी से सहारनपुर पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी
बता दें कि साल 1991 में थाना मंडी इलाके में शाहनवाज़ नाम के इस शख्स पर एक व्यक्ति की हत्या का आरोप लगा था. उस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी. इसके बाद उसको जेल भेज दिया गया था.
1995 में हाईकोर्ट इलाहाबाद ने लंबी सुनवाई के बाद शाहनवाज को जमानत पर रिहा कर दिया था. बताया जाता है कि जमानत मिलने के बाद शाहनवाज़ सहारनपुर से जम्मू कश्मीर भाग गया. मामले में चल रही तारीखों पर भी नहीं पहुंच रहा था. इसके बाद अदालत ने शाहनवाज़ के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी कर दिए. एबीडब्लू नोटिस मिलने पर थाना मंडी पुलिस शाहनवाज़ की तलाश कर रही थी.
यह भी पढ़ें :सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत, पत्नी को लेने जा रहा था ससुराल