उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने खोला राज, 80 हजार रुपये की सुपारी देकर करवाई गई थी चाय वाले की हत्या - क्राइम न्यूज सहारनपुर

सहारनपुर जिले में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त आपरेशन करके 3 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों को पुलिस कई माह से तलाश कर रही थी.

पुलिस ने हत्या का खुलासा किया
पुलिस ने हत्या का खुलासा किया

By

Published : Aug 9, 2021, 5:20 AM IST

सहारनपुर :जनपद में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को 3 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें, कि बीते 4 फरवरी 2021 को बेहट थाना क्षेत्र में एक चाय का धंधा करने वाले व्यक्ति फैय्याज की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई कुल्लाड़ी को भी बरामद कर लिया है. घटना बेहट क्षेत्र के ग्राम खिडका भटकव्वा की है, जहां दुकान खाली कराने के मामले में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी.

हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए लोकल पुलिस, स्पेशल टीम और क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया था. एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि 4 फरवरी 2021 को हुई हत्या के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनके नाम वकील, मुकर्रम उर्फ मोनी, तबरेज है, इनमें तबरेज खिडका भटकव्वा गांव का रहने वाला है और वकील कुतुबशेर थाना क्षेत्र के नदीम कॉलोनी व मुकर्रम उर्फ मोनी संसारपुर गांव का निवासी हैं.

पुलिस ने हत्या का खुलासा किया

पूछताछ के दौरान आरोपी तबरेज ने बताया कि चाय की दुकान चलाने वाला फैय्याज उसकी दुकान खाली नहीं कर रहा था. इसलिए उसने वकील और मुकर्रम को 80 हजार रुपये देकर चाय की दुकान चलाने वाले फैय्याज की हत्या करवाई थी. पुलिस टीम ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद किया है. इन हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीमें गठित की गईं थीं.

जिसमें बेहट थाने की पुलिस, स्पेशल टीम और क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया था. इसमें तबरेज नाम के व्यक्ति की उसके गांव के निवासी फैय्याज रंजिश चल रही थी. तबरेज ने फैय्याज की हत्या करने के लिए वकील नाम के व्यक्ति को उकसाया था. गिरफ्तार किए गए तीनों हत्यारोपियों को जेल भेजा जा रहा है.

इसे पढ़ें- जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details