उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में एक किलो चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार - सहारनपुर में चरस

सहारनपुर कोतवाली पुलिस (Saharanpur Kotwali Police) ने चरस के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अनुमान लगाया है कि बरामद चरस की कीमत लाखों रुपये में है.

सहारनपुर में एक किलो चरस के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
सहारनपुर में एक किलो चरस के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Oct 22, 2022, 8:13 PM IST

सहारनपुरःजनपद मेंनशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. कोतवाली पुलिस ने शनिवार को चार तस्करों को एक किलोग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद हुई चरस की अनुमानित कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है. पुलिस ने पकड़े गए चारों तस्करों का एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया है.

बेहट कोतवाली प्रभारी (Hat Kotwali in-charge) निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पठलोकर के सरकारी ट्यूबवेल के पास चार व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में बैठे हैं. सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक सतीश कुमार, हेड कांस्टेबल सचिन चौहान, कुलदीप कुमार, कांस्टेबल मनीष कुमार, मोहित धामा व अजय तोमर के साथ मिलकर बताए गए स्थान पर छापा मारा. इस छापेमारी में पुलिस ने वहां बैठे चार युवकों को दबोच लिया. पुलिस की तलाशी में इन लोगों के पास से लगभग एक किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुई. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम क्रमशः सलमान पुत्र तासीन, मोसीन पुत्र सलीम, जाबिर पुत्र कासिम एवं फरमान पुत्र कुर्बान निवासी गण ग्राम न्यामतपुर थाना कोतवाली बेहट बताया.

इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए चारों तस्करों का एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया. पुलिस ने बताया कि बरामद हुई चरस की अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये बताई गई है. बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में दहेज के लिए गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या, ससुराली फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details