सहारनपुरःजनपद मेंनशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. कोतवाली पुलिस ने शनिवार को चार तस्करों को एक किलोग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद हुई चरस की अनुमानित कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है. पुलिस ने पकड़े गए चारों तस्करों का एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया है.
बेहट कोतवाली प्रभारी (Hat Kotwali in-charge) निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पठलोकर के सरकारी ट्यूबवेल के पास चार व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में बैठे हैं. सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक सतीश कुमार, हेड कांस्टेबल सचिन चौहान, कुलदीप कुमार, कांस्टेबल मनीष कुमार, मोहित धामा व अजय तोमर के साथ मिलकर बताए गए स्थान पर छापा मारा. इस छापेमारी में पुलिस ने वहां बैठे चार युवकों को दबोच लिया. पुलिस की तलाशी में इन लोगों के पास से लगभग एक किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुई. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम क्रमशः सलमान पुत्र तासीन, मोसीन पुत्र सलीम, जाबिर पुत्र कासिम एवं फरमान पुत्र कुर्बान निवासी गण ग्राम न्यामतपुर थाना कोतवाली बेहट बताया.