उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक्शन मोड़ में सहारनपुर पुलिस, मुठभेड़ में नेपाली लूटेरा गिरफ्तार, सिपाही घायल

सहारनपुर पुलिस की पिछले 24 घंटे में बदमाशों के साथ चौथी मुठभेड़ हो गई. जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा अपराधियों को पुलिस ने धर दबौचा. इसी क्रम में गुरुवार की देर रात थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक नेपाली लूटेरे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से देसी तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल, लाखों की नगदी और ताले तोड़ने के उपकरण बरामद किए हैं.

मुठभेड़.
मुठभेड़.

By

Published : Apr 22, 2022, 8:15 AM IST

Updated : Apr 22, 2022, 8:23 AM IST

सहारनपुर: इन दिनों सहारनपुर पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने के लिए 'ऑपरेशन लंगडा' अभियान लगातार चला रही है. पिछले 24 घंटे में पुलिस की बदमाशों से चौथी मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा कुख्यात अपराधियों को घायल कर गिरफ्तार किया. इसी क्रम में गुरुवार की देर रात थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक नेपाली लूटेरे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से देसी तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल, लाखों की नगदी और ताले तोड़ने के उपकरण बरामद किए हैं.

जानकारी देते एसपी देहात सूरज राय.

पकड़ा गया लूटेरा नेपाल का रहने वाला है और सहारनपुर में रहकर कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने घायल लूटेरे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पूछताछ में अभियुक्त ने दर्जनों लूट एवं चोरी की घटनाओं को कबूल किया. वहीं बदमाशों की गोली लगने से एक सिपाही भी घायल हुआ है.

दरअसल, गुरुवार की शाम को थाना बिहारीगढ पुलिस को सूचना मिली कि लिंक रोड पर डॉ. के.एल. अरोडा के घर लाखों की चोरी करने वाला एक अभियुक्त परमानन्द अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से तोता टाण्डा पुल के पास देखा गया है. जहां वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने SOG के साथ तोता टाण्डा पुल के पास चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान 2 संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिए. जिन्हें रोकने की कोशिश की गई तो वे भागने लगे. जिसपर शक होने पर पुलिस व SOG टीम ने मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों का पीछा किया तो सतपुरा के जंगल अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके जवाब में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी. फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगने से वह घायल हो गया. जबकि उसका एक साथी मोटरसाइकिल छोडकर मौके से भागने में सफल रहा.

मुठभेड़ के दौरान आरक्षी पंकज भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गया. जिसके बाद घायल बदमाश और आरक्षी पंकज को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. पकड़े गए बदमाश की पहचान परमानन्द उर्फ पवन पुत्र तुलाराम निवासी डोटी थाना व जनपद डोटी नेपाल के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके से 1 तमंचा 315 बोर, 2 खोखा व 3 जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल, 1 प्लास, 1 पेंचकस, 1 हथौडी और चोरी किए हुए 52,500 रुपये की नगदी बरामद की है. वहीं, गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना बिहारीगढ पर अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी दिनेश और अन्य के साथ मिलकर पिछले साल सहारनपुर के रहने वाले डॉक्टर के.एल.अरोडा के यहां चोरी की थी. जिसमें उसके हिस्से में 7 लाख रुपये आए थे. जो पैसे उसने शादी में खर्च कर दिए.

इसे भी पढे़ं-यूपी के गौ तस्कर अकबर-सलमान का एनकाउंटर, सामने आईं ये बड़ी बातें

Last Updated : Apr 22, 2022, 8:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details