सहारनपुर:एसओजी और गंगोह थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश सिकंदर पुत्र ओमपाल को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची है, जहां उससे उपचार दिलाया गया. उससे पूछताछ की जा रही है. कई मामलों में पुलिस को उसके पिछले चार साल से तलाश थी.
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश हरियाणा के अंबाला निवासी सिंकदर उर्फ काला कुख्यात अपराधी है. सूचना के आधार पर मंगलवार देर रात को गंगोह क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एसओजी और पुलिस ने शातिर अपराधी सिकंदर को गिरफ्तार किया.