सहारनपुर: बिहारीगढ़ पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति का चालान कर न्यायालय में पेश किया. इस मामले की जानकारी बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने दी.
बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष ने बताया कि उप निरीक्षक शिव कुमार, हेड कांस्टेबिल लक्ष्मी प्रसाद, कांस्टेबिल गौरव कुमार और मोहित कुमार के साथ मिलकर शेरपुर अड्डे के पास चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की. वह पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा कर धरदबोचा.
यह भी पढ़ें: सूरजपुर में लिव-इन में रहकर प्रेमिका की हत्या का आरोपी आठ महीने बाद गिरफ्तार