सहारनपुर : जिले गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में एसओजी और सहारनपुर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से 3 बदमाश घायल हो गए. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर घायल बदमाशों के साथ सहित 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के कब्जे से चोरी किया सामान एवं भारी मात्रा में अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुए हैं.
बताया जा रहा है कि गागलहेड़ी पुलिस देर रात पुड्डेन रोड पर गश्त कर रही थी, इसी दौरान कुछ लोग पुलिस को देख भागने लगे. इसके बाद जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल बदमाशों के साथ 3 अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
मुठभेड़ में घायल तीनों बदमाश भदोही जिले के रहने वाले हैं. तीनों बदमाश भदोही जिले के भदोही तहसील के भदोही थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पत्थर पुत्र दंगल, कुलदीप पुत्र सतपाल और सपेरा पुत्र तूफान के रूप में हुई है. ये तीनों वर्तमान में हरिद्वार जनपद के चंडी घाट इलाके में झुग्गी-झोपड़ी रहते थे. सभी घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.