उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Saharanpur news :  मंत्री असीम अरुण बोले, समाज को बांटना चाहते हैं अखिलेश यादव

समाज कल्याण विभाग मंत्री असीम अरुण साेमवार काे सहारनपुर पहुंचे. इस दौरान उन्हाेंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. मंत्री जिले में आयाेजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

समाज कल्याण विभाग मंत्री असीम अरुण ने सपा पर निशाना साधा.
समाज कल्याण विभाग मंत्री असीम अरुण ने सपा पर निशाना साधा.

By

Published : Feb 6, 2023, 8:21 PM IST

समाज कल्याण विभाग मंत्री असीम अरुण ने सपा पर निशाना साधा.

सहारनपुर : यूपी सरकार के समाज कल्याण विभाग मंत्री असीम अरुण सोमवार को सहारनपुर पहुंचे. उन्हाेंने संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्हाेंने सपा मुखिया अखिलेश यादव और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर निशाना साधा. कहा कि अखिलेश यादव समाज काे बांटना चाहते हैं. समाज को उनका खेल साफ दिखने लगा है. समाजवादी पार्टी आए दिन नए विवाद खड़े कर रही है.

सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में समाज कल्याण विभाग मंत्री असीम अरुण ने कहा कि अखिलेश यादव अपने परिवार को नहीं संभाल पाए. इसकी वजह से 2022 के चुनाव में जनता ने उनको नकार दिया. असीम अरुण ने कहा कि अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं, समाज को उनका खेल साफ दिखने लगा है. देश के बंटवारे की याद दिलाते हुए कहा कि बंटवारा करने वाले पाकिस्तान की हालत देख लीजिए. जबकि भारत विकसित देशों में गिना जाता है. मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी को सलाह है कि वह जोड़ने का काम करें, तोड़ने का नहीं. अखिलेश यादव अपने परिवार को ही देख लें, अगर तोड़ने वाली बात नहीं होती तो परिवार और पार्टी की हालत ऐसी नहीं होती.

समाज कल्याण विभाग मंत्री ने कहा कि छात्रवृत्ति में हो रही गड़बड़ी को देखते हुए बड़ा बदलाव किया गया है. अब छात्र- छात्राओं को बायोमेट्रिक उपस्थिति देनी होगी. मंत्री से नागरिक प्रतिनिधि मण्डल के प्रतिनिधियाें ने मुलाकात की. इस दौरान मंत्री ने प्रबुद्धजनों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और जनहित के कामाें में आ रही परेशानियाें काे दूर करने के लिए सुझाव भी मांगे. कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की प्राथमिकता सर्वसमाज का विकास है. मंत्री ने कहा कि ग्रोथ ओरिएंटेड बजट का निर्माण किया गया है. बजट में समाज के हर वर्ग के लोगों को लाभ देने के लिए सभी प्रकार की योजनाओं को समावेशित किया गया है. यह अमृतकाल का अमृत बजट है. इसका मूल उद्देश्य सभी को सामाजिक न्याय और समानता प्रदान करना है.

समाज कल्याण विभाग मंत्री ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर से जुड़े सभी स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित किया गया है. सभी राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. समाज के पथ प्रदर्शक संत रविदास के द्वारा बताए गए विचारों पर हम पूरी तरह अमल करें. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जीरो टॉलरेंस एवं विकास की नीति पर काम किया जा रहा है. मंत्री ने सरकार की मंशा एवं सर्व समाज के हित में हाेने वाले कार्यों की रणनीतियाें पर भी चर्चा की.

यह भी पढ़ें :अविमुक्तेश्वरानंद महाराज बोले-क्या राहुल गांधी भारत में पाकिस्तान और बांग्लादेश को जोड़ना चाहते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details