उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: नगर निगम की व्हाट्सएप चैट सेवा स्मार्ट सिटी के लिए बनी वरदान - सहारनपुर में चैट बॉक्स सेवा का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में नगर निगम ने शहरवासियों की सुविधा के लिए व्हाट्सएप नंबर 8477008058 जारी किया है. शहरवासी इस नंबर पर चैटिंग कर निगम संबंधित शिकायत कर सकते हैं.

saharanpur news
सहारनपुर में शुरू हुई व्हाट्सएप पर चैट बॉक्स सेवा.

By

Published : Aug 6, 2020, 12:46 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए स्मार्ट सिटी सहारनपुर में नगर निगम ने अनोखी पहल की है. नगर निगम ने व्हाट्सएप पर चैट बॉक्स सेवा का शुभारंभ किया है. व्हाट्सएप पर नगर निगम की चैट सेवा लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है. यही वजह है कि एक सप्ताह में 5,000 से ज्यादा लोगों ने इस चैट बॉक्स पर चैटिंग कर सेवा का लाभ उठाया है. चैट बॉक्स के जरिए न सिर्फ स्थानीय लोग जिले भर का कोरोना अपडेट ले रहे हैं, बल्कि संक्रमण के लक्षण और बचाव की जानकारी भी प्राप्त कर रहे हैं.

सहारनपुर में शुरू हुई व्हाट्सएप पर चैट बॉक्स सेवा.

आपको बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना काल में संक्रमण को रोकने के लिए जहां साफ-सफाई और सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है, वहीं स्मार्ट सिटी सहारनपुर के सभी 70 वार्डो पर निगरानी रखने के रखने के लिए निगरानी समिति का गठन किया गया है. बावजूद इसके शहर वासियों की सुविधा के लिए निगम अधिकारियों ने व्हाट्सएप चैट सेवा का शुभारंभ किया है.

नगर निगम ने निरासिस इन्फोटेक इंडिया लि. के सहयोग से स्ट्रीट लाइट, पेयजल, पानी रिसाव, सीवर और साफ-सफाई की समस्याओं के समाधान के लिए व्हाट्सएप सेवा शुरू की है. इसके लिए बाकायदा व्हाट्सएप नम्बर 84 77 00 80 58 जारी किया गया है.

नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि चैट्स बॉक्स महानगर के लोगों की शिकायतों का समाधान एक ही प्लेटफार्म से कराने के लिए नगर निगम ने स्मार्ट सेवा शुरू की है. व्हाट्सएप चैट बॉक्स पर साफ-सफाई, जलकल विभाग, निर्माण कार्य, स्ट्रीट लाइट, हाउस टैक्स सबंधी शिकायतें मिली हैं. इन शिकायतों के निस्तारण के लिए संबधित विभागों को निर्देशित कर समाधान कराया जा रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details