सहारनपुर: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए स्मार्ट सिटी सहारनपुर में नगर निगम ने अनोखी पहल की है. नगर निगम ने व्हाट्सएप पर चैट बॉक्स सेवा का शुभारंभ किया है. व्हाट्सएप पर नगर निगम की चैट सेवा लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है. यही वजह है कि एक सप्ताह में 5,000 से ज्यादा लोगों ने इस चैट बॉक्स पर चैटिंग कर सेवा का लाभ उठाया है. चैट बॉक्स के जरिए न सिर्फ स्थानीय लोग जिले भर का कोरोना अपडेट ले रहे हैं, बल्कि संक्रमण के लक्षण और बचाव की जानकारी भी प्राप्त कर रहे हैं.
आपको बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना काल में संक्रमण को रोकने के लिए जहां साफ-सफाई और सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है, वहीं स्मार्ट सिटी सहारनपुर के सभी 70 वार्डो पर निगरानी रखने के रखने के लिए निगरानी समिति का गठन किया गया है. बावजूद इसके शहर वासियों की सुविधा के लिए निगम अधिकारियों ने व्हाट्सएप चैट सेवा का शुभारंभ किया है.