सहारनपुर: नगर आयुक्त और मेयर ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि कोई भी भूखा न सोए इसके लिए नगर निगम और सहयोगी संस्थाएं जरूरतमंद लोगों तक रोज राशन पहुंचा रही है. उन्होंने बताया कि नगर निगम प्रतिदिन लगभग 18 हजार भोजन पैकेट वितरित करता है. अभी तक नगर निगम और सहयोगी संस्थाएं करीब आठ लाख भोजन पैकेट गरीबों को वितरित कर चुके हैं.
सहारनपुर नगर निगम ने किया आठ लाख भोजन पैकेट बांटने का दावा
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में नगर निगम ने करीब आठ लाख भोजन पैकेट बांटने का दावा किया है. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में नगर आयुक्त और मेयर ने कहा कि नगर निगम लगभग 18 हजार भोजन पैकेट रोज वितरित कर रहा है.
नगर आयुक्त ने नगर निगम की सराहना की है
नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम, प्रभु जी की रसोई के माध्यम से भी आगे भी लगातार भोजन वितरण की व्यवस्था जारी रखेगा. उन्होंने कहा कि इस महामारी में नगर निगम को सभी संस्थाओं के लोगों का भरपूर सहयोग मिला है. सहारनपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 218 हो गई है. इनमें से 197 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST