सहारनपुर: देवबंद में अज्ञात युवकों ने मदरसा छात्र के साथ मारपीट करके उसे घायल कर दिया. जिसे आनन-फानन में स्थानीयों लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. छात्र के मुताबिक जब वह बीती शाम अपने घर मंगलौर से देवबंद आ रहा था. बस में मौजूद चार अज्ञात लोगों ने उसके साथ अभद्रता करनी शुरु कर दी और जानलेवा हमला किया. फिलहाल छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
बदमाशों ने छात्र को लहूलुहान किया
- अज्ञात बदमाशों ने मदरसा छात्र के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया.
- स्थानीय लोगों ने छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया है.
- छात्र बस के माध्यम से मंगलौर से देवबंद अपने घर जा रहा था.
- फिलहाल छात्र की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
- पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.