उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने किया साधु की हत्या का खुलासा

सहारनपुर मिर्जापुर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 12 घंटे पूर्व हुई हत्या का खुलासा करने का दावा किया है. पकड़े गए व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसके द्वारा बादशाही बाग क्षेत्र के शिवालिक पहाड़ियों में एक साधु की हत्या कर उसको जलाने का प्रयास किया है.पकड़े गए व्यक्ति के पास से तलाशी के दौरान खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद हुई है. सहारनपुर मिर्जापुर पुलिस ने साधु की हत्या का खुलासा किया है

etv bharat
साधु की हत्या का खुलासा

By

Published : Mar 13, 2022, 11:02 PM IST

सहारनपुर:सहारनपुर मिर्जापुर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 12 घंटे पूर्व हुई हत्या का खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने पकड़े गये व्यक्ति के पास से हत्या प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर पकडे़े गये व्यक्ति का संगीन धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक देहात अतुल शर्मा ने बताया कि मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार श्रोत्रिया के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक औमेन्द्र मलिक, उप निरीक्षक असगर अली, कांस्टेबिल मोहित कुमार व पुष्पेन्द्र सिंह के साथ मिलकर कासमपुर पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति संदिग्थ अवस्था में घूमता दिखाई दिया, जिसको पुलिस कर्मियों ने रूकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा.

यह भी पढ़ें- गन्ना तौल के लिए लागू टोकन व्यवस्था को खत्म करने से नाराज किसानों ने हाईवे पर जाम लगाया


व्यक्ति का पीछा कर पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया और तलाशी ली तो उसके पास से खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद हुई. जिसपर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम प्रवेश गिरी पुत्र महेंद्र पाल निवासी ग्राम कलावड़, थाना छप्पर जनपद यमुनानगर,हरियाणा बताया.

पकड़े गए व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसके द्वारा बादशाही बाग क्षेत्र के शिवालिक पहाड़ियों में एक साधू की हत्या कर उसको जलाने का प्रयास किया है. पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति का संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया है. पुलिस अधीक्षक देहात अतुल शर्मा ने बताया कि अपराधी प्रवृति के किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जाएगा. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details