सहारनपुर: शिवालिक पहाड़ियों एवं मैदानी इलाकों में 4 दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से जनपद के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश की वजह से कई गांव जलमग्न हो गए हैं. हथिनीकुंड बैराज से 2 लाख 56 हजार 926 क्यूसेक पानी भी छोड़ा गया है. जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश की राजधानी दिल्ली में भी बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने गांवों में पानी भर जाने पर ट्रेक्टर पर बैठकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पुहंचाया.
बारिश का पानी घरों में घुस जाने से घरेलू सामान भी खराब हो गए हैं. मूसलाधार बारिश के पानी के कारण कई मकानों के धराशाई होने की स्थिति आ गई है. बेहट तहसील क्षेत्र के साढौली कदीम, हथौली, लोदीपुर, सलेमपुर गदा, अब्दुल्लापुर, गंदेवड़ पठानपुरा, रोहालका, नगलाझंडा संसारपुर, नानौली, मुर्तजापुर, नवादा, जसमौर, मीरगढ़, बाबैल बुजुर्ग, कलसिया आदि गांवों में कई-कई फीट पानी भर गया है. क्षेत्र के संपर्क मार्गों के टूट जाने से दर्जनों गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.