सहारनपुर : कोरोना वायरस को देखते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. रविवार को जनता कर्फ्यू का पालन प्रदेशभार में देखने को मिला. दिनभर लोग अपने घरों में ही मौजूद रहें दुकानें बंद रही, सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. यूपी में अबतक कोरोना वायरस के 30 मामले सामने आएं हैं.
सहारनपुर में लोगों ने इस तरह किया जनता कर्फ्यू का सर्मथन - janta curfew in saharanpur
यूपी के सहारनपुर में जनता कर्फ्यू प्रभावी रूप से नजर आया.रविवार को कर्फ्यू के दौरान क्षेत्र के बाजार पूरी तरह से बन्द रहे, सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं मेडिकल टीम, पुलिस और मीडिया कर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात नजर आए.
चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने अब पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है. भारत में कोरोना के अब तक 400 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अब 7 लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है. कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए पीएम मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का किया था आह्वान, जिसका पूरा असर बेहट क्षेत्र में देखने को मिला.
बेहट क्षेत्र से लगी उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा की सीमाएं पूरी तरह सील रही. दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर वाहनों के पहिए पूरी तरह से थमें रहे. मेन बाजार, गांधी चौक, मनिहारान चौक, शाकुंभरी चौक के समेत सभी बाजार पूरी तरह से बंद रहें. पुलिस जहां सुरक्षा को लेकर गश्त करती नजर आई वहीं मीडिया कर्मी भी देश की जनता को पल-पल की खबरों से अवगत कराने रहें.