उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Saharanpur News : लाेगाें के सामने पत्नी काे मारे थप्पड़, हाथ भी मराेड़ा, देखें वीडियाे - पति और पत्नी का विवाद

सहारनपुर के मां शाकुंभरी देवी मंदिर में पति और पत्नी का विवाद खुलकर लाेगाें के सामने आ गया. पति ने लाेगाें के सामने ही पत्नी की पिटाई कर दी. महिला काे बचाने के बावजूद लाेग तमाशा देखते रहे. महिला ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है.

सहारनपुर में पति ने लाेगाें के सामने पत्नी काे पीट दिया.
सहारनपुर में पति ने लाेगाें के सामने पत्नी काे पीट दिया.

By

Published : Feb 7, 2023, 1:40 PM IST

सहारनपुर में पति ने लाेगाें के सामने पत्नी काे पीट दिया.

सहारनपुर :जिले में मां शाकुंभरी देवी के दर्शन के लिए आए परिवार ने महिला काे जमकर पीट दिया. पति ने लाेगाें के सामने पत्नी काे थप्पड़ जड़ दिए. इसके बाद हाथ मराेड़ कर जमीन पर गिरा दिया. आसपास खड़े लाेग तमाशा देखते रहे. इसके बावजूद महिला काे बचाने के लिए काेई नहीं आया. पति और पत्नी के आपसी विवाद का मुकदमा काेर्ट में चल रहा है. पीड़ित महिला ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है.

मामला रविवार का बताया जा रहा है. घटना से जुड़ा एक मिनट का वीडियाे भी सामने आया है. इसमें एक युवक महिला की पिटाई करते हुए नजर आ रहा है. आसपास लाेगाें की भीड़ है. युवक ने महिला का हाथ खींचकर थप्पड़ जड़ दिए. इसके बाद हाथ मराेड़ कर नीचे गिरा दिया. इस बीच एक अन्य युवक आराेपी काे खींचकर बाहर ले गया. दरअसल, मेरठ का एक परिवार रविवार काे सहारनपुर के मां शाकुंभरी देवी दर्शन के लिए आया था. मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित ने बताया पत्नी और पति के बीच पहले से ही विवाद चल रहा है.

महिला ने जानकारी दी है कि वह जिले की ही रहने वाली है. उसकी शादी मेरठ में हुई थी. शादी के बाद पति से अनबन हुई ताे वह मायके आ गई. ससुरालियाें के उत्पीड़न से परेशान हाेकर उसने पति समेत अन्य पर मुकदमा करा दिया. रविवार काे मेरठ से उसके पति समेत अन्य ससुराली मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र में आए हुए थे. जानकारी हाेने पर महिला भी मां शाकुंभरी देवी मंदिर पहुंच गई. इस दाैरान पति के साथ दूसरी महिला काे देखकर उसने विराेध जताना शुरू कर दिया. आराेप है कि पति समेत अन्य ससुरालियाें ने उसकी पिटाई कर दी. किसी ने इसका वीडियाे बनाकर साेशल मीडिया पर डाल दिया.

मारपीट की घटना के बाद पीड़िता ने मिर्जापुर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है. जांच कर दोषियाें के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ABOUT THE AUTHOR

...view details