सहारनपुर: थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के बेहट अड्डे के पास बुधवार को एक गद्दे के गोदाम में आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से एक कर्मचारी की मौत हो गई. साथ दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया. सूचना पर सहारनपुर अग्निशमन विभाग के दमकल कर्मी और पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
देहात कोतवाली क्षेत्र में बेहट अड्डे के समीप भगवती कॉलोनी निवासी आशुतोष की श्री बाला जी एंटरप्राइजेज के नाम से गद्दे का गोदाम है. इस गोदाम में शाम करीब 5 बजे आग लग गई. आग लगने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान गोदाम मे काम कर रहे 4 मजदूरों ने कूदकर अपनी जान बचाई. जबकि एक मजदूर की जलकर मौत हो गई. जिसका नाम रोबिन चन्द्रपाल उर्फ चंदू निवासी सराय है. मजदूर की मौत की सूचना पर परिजनों में चीख पुकार मच गई.