उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में गद्दे के गोदाम में लगी भीषण आग, एक मजदूर की जलकर मौत - Saharanpur Fire Department

बुधवार की देर शाम सहारनपुर में एक गद्दे के गोदाम में आग लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. इस आग की चपेट में आने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई.

गद्दे के गोदाम में ल
गद्दे के गोदाम में ल

By

Published : May 10, 2023, 9:56 PM IST

गोदाम में आग लगने की जानकारी देते अग्निशमन अधिकारी.

सहारनपुर: थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के बेहट अड्डे के पास बुधवार को एक गद्दे के गोदाम में आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से एक कर्मचारी की मौत हो गई. साथ दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया. सूचना पर सहारनपुर अग्निशमन विभाग के दमकल कर्मी और पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

देहात कोतवाली क्षेत्र में बेहट अड्डे के समीप भगवती कॉलोनी निवासी आशुतोष की श्री बाला जी एंटरप्राइजेज के नाम से गद्दे का गोदाम है. इस गोदाम में शाम करीब 5 बजे आग लग गई. आग लगने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान गोदाम मे काम कर रहे 4 मजदूरों ने कूदकर अपनी जान बचाई. जबकि एक मजदूर की जलकर मौत हो गई. जिसका नाम रोबिन चन्द्रपाल उर्फ चंदू निवासी सराय है. मजदूर की मौत की सूचना पर परिजनों में चीख पुकार मच गई.

घटनास्थल पर मौजूद भीड़ ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन, तब तक आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था. सूचना पर सहारनपुर अग्निशमन विभाग के दमकल कर्मी और कोतवाली देहात की पुलिस मौके पर पहुंच गई. दमकल कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दुकान में रखी लाखों रुपये की संपति जलकर नष्ट हो गई थी. इस दौरान कोतवाली देहात पुलिस आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल में जुट गई. लेकिन अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

यह भी पढ़ें- उधार के पैसे नहीं देने पर बुजुर्ग दोस्त की कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-कुल्ला करते समय पानी की छीटें पड़ने पर आया गुस्सा, कार से कुचलकर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details