सहारनपुर:सावन महीने के आगाज के साथ कांवड़ मेले का शुभारंभ होने में कुछ ही दिन बाकी है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिले से होकर गुजरने वाले कांवड़ मार्ग को दुरुस्त करने के लिए सड़कों को गड्ढा किया जा रहा है. इतना ही नहीं कावड़ मार्ग पर खराब एवं बंद पड़ी लाइटों को भी ठीक किया जा रहा है. जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि शिव भक्तों की सुविधा के लिए हैं पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग समेत सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.
कावड़ यात्रा को लेकर डीएम ने दिए निर्देश
- हर साल जिले से होकर लाखों कांवड़िये अपने गंतव्य को जाते हैं.
- हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों से आने वाले शिव भक्त कावड़ में हरिद्वार से गंगा जल भर कर जिले के मार्ग से गुजरते हैं,
- सावन महीने के आने से पहले ही जिला प्रशासन ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं करनी शुरू कर दी है.
- उत्तराखण्ड बॉर्डर की हिंडन नदी से लेकर यमुना नदी के पुल यानी हरियाणा बॉर्डर तक कावड़ मार्ग को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है.
- इतना ही नहीं बिजली विभाग भी महीनों से बंद पड़ी लाइट को भी ठीक करने में जुटा है.