उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर, डीएम ने दिए खास निर्देश - बिजली विभाग सहरानपुर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कांवड़ मेले को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिले के मार्गों को गढ्ढा मुक्त किया जा रहा है. कांवड़ियां जिस मार्ग से गुजरेगें वहां बंद पड़ी लाइटों को ठीक कराया जा रहा है. जिले के डीएम ने सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.

कावड़ियों की सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन सख्त.

By

Published : Jul 11, 2019, 9:41 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:सावन महीने के आगाज के साथ कांवड़ मेले का शुभारंभ होने में कुछ ही दिन बाकी है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिले से होकर गुजरने वाले कांवड़ मार्ग को दुरुस्त करने के लिए सड़कों को गड्ढा किया जा रहा है. इतना ही नहीं कावड़ मार्ग पर खराब एवं बंद पड़ी लाइटों को भी ठीक किया जा रहा है. जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि शिव भक्तों की सुविधा के लिए हैं पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग समेत सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.

कावड़ियों की सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन सख्त.

कावड़ यात्रा को लेकर डीएम ने दिए निर्देश

  • हर साल जिले से होकर लाखों कांवड़िये अपने गंतव्य को जाते हैं.
  • हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों से आने वाले शिव भक्त कावड़ में हरिद्वार से गंगा जल भर कर जिले के मार्ग से गुजरते हैं,
  • सावन महीने के आने से पहले ही जिला प्रशासन ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं करनी शुरू कर दी है.
  • उत्तराखण्ड बॉर्डर की हिंडन नदी से लेकर यमुना नदी के पुल यानी हरियाणा बॉर्डर तक कावड़ मार्ग को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है.
  • इतना ही नहीं बिजली विभाग भी महीनों से बंद पड़ी लाइट को भी ठीक करने में जुटा है.


कांवड़ यात्रियों के लिए अतिरिक्त बसों को सुनिश्चित करने के लिए परिवहन निगम को निर्देशित किया गया है. वन विभाग द्वारा कावड़ मार्ग के किनारे खड़े कबाड़ एवं घास की कटाई की जा रही है. साथ ही कांवड़ियों के बीच मे आने वाले गूलर के पेड़ भी कटवा दिए गए हैं, ताकि कांवड़ियों द्वारा लाया जा रहा गंगा जल खंडित न हो पाए. कावड़ यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. पीडब्लूडी को सभी सड़के गड्ढा मुक्त कर समतल कराए जाने के आदेश दे दिए गए हैं, जिससे कांवड़ियों को पैदल चलने पर किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ अन्य जिलों से भी भारी पुलिस फोर्स की मांग की गई है.

-आलोक कुमार पांडे, जिलाधिकारी, सहरानपुर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details