सहारनपुर:सहारनपुर में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है, जिलाधिकारी ने ईटीवी भारत की खबर को संज्ञान में लेकर किसानों की बारिश में भीगने से खराब हुई फसल का सर्वे कराया है. साथ ही बीमा कंपनियों से फसल बीमा की रकम दिलाने का भरोसा दिलाया है. बताते चलें कि ईटीवी भारत ने पिछली 24 अप्रैल को 'बेमौसम बारिश से किसानों पर दोहरी मार, किसानों का झलका दर्द' खबर प्रमुखता से चलाई थी.
जिलाधिकारी ने ईटीवी भारत की खबर का लिया संज्ञान
सहारनपुर जिले में दो दिन पहले हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. अचानक हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. बारिश से किसानों की गेहूं की कटी हुई फसल भीग गई थी. ईटीवी भारत की टीम ने किसानों के बीच पहुंच कर उनका दर्द साझा किया और बरसात से खराब हुई फसल की खबर को प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद जिलाधिकारी ने ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेकर किसानों की खराब हुई फसल का सर्वे कराया है. इसके अलावा बीमा कंपनियों को भी बीमे की रकम देने के निर्देश दिए है.