सहारनपुर जिलाधिकारी ने किया श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर का निरीक्षण
सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी मंदिर पहुंचकर मंदिर में की गई सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण में जिलाधिकारी ने सभी व्यवस्थाओं में संतोष जताया.
सहारनपुर: नवरात्रि के दूसरे दिन जिलाधिकारी अखिलेश सिंह आज नगर के श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर में साफ-सफाई सहित सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने मंदिर पहुंचकर पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई का निरीक्षण किया. निरीक्षण में जिलाधिकारी ने सभी सुविधाओं को संतोषजनक पाया.
निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी
बता दें, शारदीय नवरात्र का आज दूसरा दिन है कोरोना काल के दौरान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. हालांकि कोरोना गाइडलाइन का पालन करने पर ही भक्त मां का दर्शन कर रहे हैं. ऐसे में कोई असुविधा न हो मंदिरों में पूरी सुरक्षा के साथ भक्त दर्शन करें इसको लेकर देवबंद नगर स्थित शक्तिपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर में जिलाधिकारी व एसएसपी सहारनपुर निरीक्षण करने पहुंचे.
दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
मंदिर में निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए सुरक्षा के उपाय व पीने के पानी की व्यवस्था और साफ-सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए सभी व्यवस्था संतोषजनक बताया. उन्होंने कहा कि मंदिर पर सभी प्रकार की व्यवस्था संतोषजनक हैं.
आपको बता दें कि श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर क्षेत्र का ऐतिहासिक मंदिर है. यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में गिना जाता है इसलिए यहां भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. इसी के चलते सुरक्षा की दृष्टि से जिलाधिकारी सहारनपुर में इस मंदिर का निरीक्षण किया.