सहारनपुर:विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद (Darul Uloom Deoband) एक बार सुर्खियों में आया हुआ है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर जिला अधिकारी अखिलेश सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला अधिकारी अखिलेश सिंह (Saharanpur DM Akhilesh Singh) ने फतवों की नगरी कहे जाने वाले दारुल उलूम न सिर्फ नोटिस जारी किया है, बल्कि वेबसाइट (darul uloom deoband website) पर आंशिक रूप से रोक लगा दी है, जिसके बाद से दारुल उलूम प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, दारुल उलूम के फतवा विभाग ने व्यक्ति विशेष के सवाल पर दिया गया जवाब बाल अधिकार के हनन की श्रेणी में पाया गया है.
पिछले दिनों किसी व्यक्ति विशेष ने दारुल उलूम को पत्र लिखकर बाल अधिकारों को लेकर फतवा मांगा था. दारुल उलूम के फतवा विभाग (darul uloom deoband fatwa) ने व्यक्ति के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में विवादित फतवा जारी कर दिया. इतना ही नहीं जवाब को दारुल उलूम की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि दारुल उलूम द्वारा दिये गए जवाब में बाल अधिकारों का हनन पाया गया है, जिसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) ने न सिर्फ दारुल उलूम को नोटिस जारी किया, बल्कि जिला प्रशासन को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
यह भी पढ़ें:assembly election 2022: बीजेपी विधायक का ठाकुर समाज ने किया बहिष्कार, मुर्दाबाद के लगाए नारे