सहारनपुर: डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने आतंकी गतिविधियों को लेकर मंडल के तीनों जनपदों को अलर्ट भेजा है. आईबी की रिपोर्ट के बाद तीनों जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश आईजी ने दिए हैं. अन्य राज्यों और जनपदों से आने वाले लोगों पर भी पैना नजर रखी जा रही है. जगह-जगह रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर लोगों की चेंकिग की जा रही है.
सहारनपुर: डीआईजी ने आतंकी गतिविधियों को लेकर जारी किया अलर्ट - terrorist activities in saharanpur
सहारनपुर मंडल के डीआईजी उपेंद्र आग्रवाल ने तीनों जनपदों में अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट आईबी से मिले आतंकी गतिविधियों के इनपुट के बाद जारी किया गया है.
आपको बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंकवादी गतिविधियों को लेकर आईबी ने अलर्ट जारी किया है. इसी अलर्ट को लेकर सहारनपुर मंडल के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली के अधिकारियों को चौकसी बरतने का आदेश दिया है. तीनों जनपदों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं. खुफिया विभाग को एक इनपुट मिला था कि कुछ आतंकवादी जम्मू कश्मीर से राजधानी दिल्ली में दाखिल हुए हैं. इसके बाद पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया हुआ है. विशेष रूप से पश्चिम उत्तर प्रदेश के शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.
सहारनपुर मंडल के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने कहा है कि भीड़भाड़ वाली जगहों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मुख्य बाजार के साथ-साथ धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई जाए. संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जाए, गौरतलब है कि इससे पहले भी सहारनपुर जनपद आतंकी कनेक्शन को लेकर खुफिया विभाग के निशाने पर रहा है, आतंकवादियों के दिल्ली में दाखिल होने का इनपुट मिलने के बाद ही इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा-पंजाब की सीमा से सटे इन तीनों जनपदों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है.