उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शहद उत्पादन का हब बना सहारनपुर, अमेरिका समेत कई देशों में हो रहा निर्यात - सहारनपुर का शहद

सहारनपुर जिले का शहद अब दुनिया भर में अपनी मिठास घोल रहा है. शहद की पहली खेप अमेरिका भेज दी गई है. दूसरी खेप आस्ट्रेलिया के लिए जल्द रवाना की जाएगी.

etv bharat
शहद उत्पादन का हब सहारनपुर

By

Published : Jun 25, 2022, 10:52 AM IST

सहारनपुर: जनपद का शहद अब दुनिया भर में अपनी मिठास घोलेगा. सिगरेट और स्टार पेपर मिल के बाद जनपद अब शहद उत्पादन से भी अपनी पहचान बना रहा है. जनपद से अब 400 क्विंटल शहद की एक खेप अमेरिका भेजी जा रही है, जबकि 200 क्विंटल शहद का आर्डर ऑस्ट्रेलिया से आ चुका है. जनपद अब शहद उत्पादन के लिए देश ही नहीं, एशिया में भी मशहूर हो गया है.

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में एक जनपद एक उत्पाद के तहत सहारनपुर का चयन शहद के लिए किया गया है. मधुमक्खी पालन में प्रदेश में जनपद का पहला स्थान है. वर्तमान में यहां मौन पालन के लिए दो तरह के प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं. एक 45 दिन का दूसरा 90 दिन का जबकि ज्यादातर प्रशिक्षु एक सप्ताह की क्लास में ही प्रशिक्षण ले रहे हैं. सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों में 10 हजार से ज्यादा किसान एवं छात्र-छात्राएं मौन पालन का प्रशिक्षण ले रहे हैं. सहारनपुर में मौन पालकों के लिए प्रोसेसिंग यूनिट भी लगाई गई है.


विदेशों में निर्यात हो रहा शहदः आपको बता दें कि 2020 में सहारनपुर जिले ने शहद उत्पादन एवं मौन पालन के क्षेत्र में एशिया में पहला स्थान प्राप्त कर लिया था. जिसके बाद से यह रिकॉर्ड लगातार बना हुआ है. इसी कारण जनपद के शहद की मांग अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में की जा रही है. जनपद में 1000 क्विंटल से ज्यादा शहद का उत्पादन किया जा रहा है. यहां का शहद दुनिया भर में अपनी मिठास छोड़ रहा है. हर साल यहां से सैकड़ों क्विंटल शहद विदेशों में निर्यात किया जाता है. इस वर्ष 400 क्विंटल शहद अमेरिका भेजा जा रहा है. जबकि 200 किंवटल का आर्डर ऑस्ट्रेलिया से आ चुका है. शहद के साथ दस टन बी वैक्स यानि मधुमक्खी का मोम, 30 क्विंटल वैक्स शीट और 500 मधुमक्खी पालन करने वाले डिब्बों को भी ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया है.

जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार बताते हैं कि मौन पालन की शुरुआत उद्यानिक फसलों के रूप में हुई थी. क्योंकि परागण की प्रक्रिया में मधुमक्खियों की अहम भूमिका रहती है. इसके लिए उद्यान विभाग की ओर से मधु मक्खी पालकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं भी चलाई गई हैं. मौन पालन के लिए सरसों, युकेलिप्टस, लीची समेत अन्य फूलों की फसल भी इस इलाके में की जाती है. मधुमक्खियां इन फूलों से रस लेकर शहद बनाती हैं. जिससे यहां का शहद शुध्द और मीठा होता है. विदेशियों ने दौरा कर सहारनपुर के शहद का परीक्षण भी कर चुके है.

मौन पालक संजय सैनी का कहना है कि मधुमक्खी पालन छोटे-बड़े सभी किसानों के लिए कारगर साबित हो रहा है. मधुमक्खियों से जो शहद उत्पादन होता है. उससे किसानों को लाभ मिलने लगा है. जिसके बाद किसानों ने इसे एक रोजगार के रूप में अपना लिया है.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी 10 लाख से अधिक ग्रामीणों को आज सौपेंगे घरौनी प्रमाण पत्र

जिला उद्यान अधिकारी के मुताबिक प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रशिक्षण सहारनपुर जिले में ही दिए जाते हैं. जिसका मुख्य कारण यहां का वातावरण और उत्तराखंड के पहाड़ का निकट होना है. जिले में जब मौन पालन का प्रशिक्षण दिया जाने लगा. तो पहले कुछ ही किसान आये, लेकिन जब शहद उत्पादन से उन किसानों को आमदनी हुई तो किसानों के साथ छात्र-छात्राओं ने भी इसे एक रोजगार के रूप में अपना लिया. जहां हर साल सेकड़ों क्विंटल शहद का उत्पादन किया जाता है, लेकिन इस बार सहारनपुर मंडल में सबसे ज्यादा शहद का उत्पादन हुआ है. जिसकी वजह से इस साल 600 क्विंटल से ज्यादा शहद विदेशों में निर्यात किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details