सहारनपुरःकोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मामलों में की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं कोरोना वायरस अब डॉक्टरों के लिए भी चुनौती बनता जा रहा है. कई बड़े शहरों में कोरोना वायरस ने डॉक्टरों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. इसके बाद भी अपनी परवाह किए बगैर डॉक्टरों की टीम लोगों की जान बचाने में लगी हुई है. इन दिनों कोरोना महामारी से निपटने के लिए डॉक्टरों को किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, इसी मुद्दे पर सहारनपुर के सीएमएस डॉ. एसके वार्ष्णेय ने ईटीवी से बातचीत की.
कोरोना से बचाव के लिए सीएमएस ने दी जानकारी
कोरोना महामारी से निपटने के लिए इन दिनों डॉक्टरों को भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी मुद्दे पर सहारनपुर के सीएमएस डॉ. एसके वार्ष्णेय ने ईटीवी भारत से खुलकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि यह कोरोना महामारी काल सभी के लिए चुनौतियों से भरा हुआ है. यह डॉक्टर और जनता के लिए ही नहीं बल्कि शासन-प्रशासन के लिए भी चुनौती बना हुआ है. कोरोना महामारी से बचने की अभी तक न तो कोई वैक्सीन बनी है और न ही कोई दवा. इससे बचने का एक मात्र विकल्प है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मॉस्क पहनना.
डॉक्टरों का सुझाव, प्रत्येक व्यक्ति पहने मास्क
कोरोना महामारी के चलते डॉक्टरों की टीम दिन-रात अपना फर्ज निभा रही है. साथ ही समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी कर रही है. कोरोना महामारी के चुनौती से भरे दौर में डॉ. एसके वार्ष्णेय ने ईटीवी भारत के महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि लोगों को आपस में बातचीत करते समय मास्क लगाना चाहिए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-दूसरे से कम से कम 6 फिट की दूरी पर रहकर बात करनी चाहिए.