सहारनपुर: शिवालिक पहाड़ियों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते घाड़ क्षेत्र के नदियों में उफान आ गया है. जिसकी वजह से आधा दर्जन गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. वहीं, बुधवार को सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को भी शाकुंभरी खोल में अचानक आए तेज बहाव के चलते बिना दर्शनों के ही वापस लौटना पड़ा.
बादशाही बाग नदी में भी अचानक आए पानी के कारण ग्रामीणों को नदी पार करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. तेज बहाव को देखते हुए ग्रामीणों को नदी के दोनों ओर खड़े रहकर पानी कम होने का इंतजार करना पड़ा. घाड़ क्षेत्र की नदियों में आये जल सैलाब के कारण जैतपुर कलां, नौरंगपुर, कोठडी बेनीपुर, छोटी कोठडी, टांडा, धौलाकुआं आदि का संपर्क तहसील मुख्यालय से टूट गया है. ग्रामीणों का कहना है कि एक गांव से दूसरे गांव के जाने के लिए जान जोखिम में डालनी पड़ रही है.