सहारनपुर:घर से दूध लेने गये बच्चे का आम के बाग में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फतेहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फतेहपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सबरीपुर उर्फ फखरपुर निवासी जाहिद का लगभग 12 वर्षीय पुत्र शावेज नदी किनारे बसे वन गुर्जरों के यहां साइकिल से दूध लेने गया था. लेकिन जब वह वापस नहीं आया तो घर वालों को परेशानी हुई. परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. लेकिन, उन्हें बच्चा कहीं नहीं मिला. बच्चे के नहीं मिलने की सूचना ग्राम प्रधान मीजान सहित गांव के अन्य लोगों को भी दी. गांव के प्रधान और सभी ग्रामीण बच्चे के परिजनों के साथ मिलकर बच्चे की तलाश में निकल पड़े. गांव के लोगों को नदी किनारे आम के बाग में बच्चे की साइकिल पड़ी मिली तो ग्रामीणों को शक हुआ. इसके बाद बाग में गहनता से छानबीन शुरू करी. जिसपर ग्रामीणों को साइकिल से कुछ ही दूरी पर बच्चे का शव पड़ा मिला. शव के मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़े-जमीन के बंटवारे में मां और बेटी को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला, घटना की जांच में जुटी पुुलिस