सहारनपुरःउत्तर प्रदेश सहारनपुर के कस्बा नागल में शनिवार शाम एक तरफा प्यार में एक सनकी युवक ने सरेराह चाकुओं से गोदकर युवती की हत्या कर दी. युवती की मौत के बाद कोहराम मचा गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार 4 मार्च को युवती की शादी होनी थी. शादी तय होने से युवक नाराज था.
कस्बा नागल में अनुज नाम का युवक चक्कर लगाता रहता था. आरोप है कि अनुज युवती पर न सिर्फ गलत नजर रखता था,बल्कि उसके साथ अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ भी करता था. परिजनों के मुताबिक, अनुज युवती पर शादी करने का दबाव बना रहा था. वहीं, परिजनों ने युवती का रिश्ता कहीं और तय कर दिया था. युवती की शादी को लेकर परिजन खासे उत्साहित थे और तैयारियों में जुटे हुए थे. घटना के बाद कस्बावासियों में आक्रोश है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
सनकी युवक ने चाकुओं से गोदकर युवती को उतारा मौत के घाट - murder of girl stabbing knives
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर कस्बा नागल में सनकी युवक ने चाकुओं से गोदकर युवती की कर दी हत्या. 4 मार्च को होनी थी युवती की शादी. सीसीटीवी फुटेज देखकर मृतका के भाई ने की आरोपी की शिनाख्त.
यह भी पढ़ें-आगरा पशु चोर गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार
युवती के भाई ने थाना नागल में युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसके साथ ही युवक के साथी के खिलाफ अज्ञात मामला दर्ज करवाया है. भाई ने बताया कि चार मार्च को बहन की शादी होनी थी, जिससे बौखलाए आरोपी ने साथी के साथ मिलकर उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी.
सीओ देवबंद दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि शानिवार शाम को कस्बा नागल में एक युवक ने चाकुओं से गोदकर युवती की हत्या कर दी है. परिजनों की तहरीर के आधार पर अनुज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. सीसीटीवी फुटेज देखकर मृतका के भाई ने आरोपी की शिनाख्त की, जिसके बाद उसको गिरफ्तार किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप