सहारनपुर: बिगड़ते पर्यावरण और बढ़ते प्रदूषण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार गंभीर नजर आ रही है. जिसके चलते शुक्रवार को प्रदेश भर में 22 करोड़ पौधे लगाए गए. खास बात ये है कि सहारनपुर समेत तीन जनपदों न सिर्फ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में नाम दर्ज हुआ है, बल्कि पौधारोपण कार्यक्रम में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड की टीम ने तीन जिलों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
तीनों जिलों को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड की टीम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के. राम मोहन राव ने बताया कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ करने से ही ब्लड प्रेशर, टेंशन, डिप्रेशन, डायबिटीज, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां हो रही हैं. इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए. ताकि स्वच्छ पानी, स्वच्छ हवा से पर्यावरण को शुद्ध रखा जा सके.
- सहारनपुर की तहसील बेहट इलाके गांव नोरंगपुर हिंडन नदी किनारे वृक्षारोपण महाकुंभ का किया था शुभारंभ.
- पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के. राम मोहन राव किया था शुभारंभ.
- सहारनपुर में 33 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन यहां 35 लाख पौधे लगाए गए.
- सहारनपुर ने 54 हजार पौधे हिंडन नदी किनारे एक साथ एक समय पर लगाकर एक रिकॉर्ड बनाया है.
- यूपी में प्रयागराज और सहारनपुर समेत तीन जिलों ने पौधारोपण कार्यक्रम में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.