सहारनपुर : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के दावे कर रही है लेकिन सरकारी अस्पतालों में बढ़ती बाल मरीजों की संख्या ने सरकार के दावों की पोल खोल दी है. बच्चा वार्ड में एक बिस्तर पर 2-2 बच्चों का इलाज किया जा रहा है.
सहारनपुर में बच्चों में वायरल बुखार का कहर विभागीय अधिकारियों की माने तो शिशु से लेकर 10 साल तक के बच्चे वायरल बुखार की झपेट में आ रहे है. इसका मुख्य कारण बारिश और साफ सफाई नहीं होना है. वही डॉक्टर का कहना है कि बुखार से निपटने के लिए तीन बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगाई हुई है. जो 24 घंटे बच्चों का इलाज कर रही है. अस्पताल में भर्ती बच्चों का बेहतर इलाज किया जा रहा है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- बारिश के बाद वायरल बुखार का कहर बड़े बुजुर्गों में ही नहीं मासूम बच्चों में भी देखा जा रहा है.
- सहारनपुर जिला अस्पताल में आये दिन 300 से ज्यादा बच्चे इलाज के लिए आ रहे है.
- बच्चा वार्ड पूरी तरह से हाउसफुल चल रहा है. एक बिस्तर पर 2-2 बच्चों का इलाज किया जा रहा है.
- बुखार के कहर से जहां मासूम बच्चों की जान पर आई हुई है, वहीं मां बाप को बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता सता रही है.
- अस्पताल में भर्ती बच्चों के परिजनों का कहना है कि उनके बच्चों को बुखार के साथ उल्टी दस्त और चक्कर की शिकायत हो रही है. बच्चे का बुखार ठीक नहीं हुआ है और डॉक्टरों ने छुट्टी कर दी है.
बच्चों में वायरल बुखार हो रहा है. बुखार बिना दाने वाला है. इस बुखार के साथ खांसी, जुकाम और उल्टी दस्त की शिकायत हो जाती है. यह समस्या साफ सफाई नहीं रख पाने से होता है. इसके अलावा बारिश की वजह से आंखों में भी इन्फेक्शन हो रहा है.
डॉ. एसके वार्ष्णेय, सीएमएस