सहारनपुर: फतवों की नगरी देवबंद में जमीयत उलमा-ए-हिंद की ओर से सद्भावना संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां आपसी भाईचारे और एकता का नजारा देखने को मिला. सद्भावना संसद सर्वधर्म के धर्म गुरुओं ने "नफरत मिटाओ, मोहब्बत लाओ" का नारा दिया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए धर्मगुरुओं ने कहा कि हिंदू और मुसलमान दोनों की व्यवस्थाओं के आपसी मेलजोल से भारत का समाज बना है. इसको अभी और मजबूत करने की जरूरत है. इसके लिए दिशा में जमीयत-उलेमा-ए-हिन्द का यह सराहनीय कदम है. इस दौरान सभी धर्मों के स्थानीय धर्म गुरु शामिल हुए.
जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के निर्देश पर जमीयत देश भर में 1000 सद्भावना कार्यक्रम किये जा रहे हैं. शनिवार को फतवो की नगरी देवबंद के महमूद हॉल में सद्भावना संसद आयोजित की गई. सद्भावना संसद में हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदायों के धर्म गुरुओं ने शिरकत की. पश्चिम बंगाल सरकार में कैबिनेट मंत्री मौलाना सिद्दीकउल्लाह चौधरी ने कहा कि डॉक्टर मरीज से उसका धर्म पूछकर इलाज नहीं करते. स्कूल-कॉलेजों में टीचर भी धर्म देखकर बच्चों को दाखिला नही दिया जाता. उनके लिए सब बराबर होते हैं. वर्तमान में हमें डॉक्टर और टीचर वाली सोच बनाने की आवश्यकता है. हमारा देश हिंदुस्तान विभिन्न प्रकार के फूलों का गुलदस्ता हैं. जिसे यहां रहने वाले अलग अलग धर्मों के लोगों ने सजाया हुआ है.