सहारनपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता साद सिद्दीकी नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और NRC के विरोध में ईदगाह मैदान में चल रहे धरना स्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने धरने को समर्थन देते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. साद सिद्दीकी राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं.
कांग्रेस नेता ने ईटीवी भारत से की बातचीत. साद सिद्दीकी ने कहा कि केंद्र सरकार ने यह कानून बनाकर समस्त भारतीयों को परेशानी में डाल दिया है. सरकार के कानून वापस नहीं लेने तक धरना जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पूरा हिंदुस्तान आज सड़कों पर है. इस सरकार ने असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए पूरे मुल्क को सड़कों पर ला दिया है.
देवबंद में CAA व NRC के खिलाफ ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस प्रदर्शन में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. जमीयत उलेमा-ए-हिन्द और पूर्व विधायक माविया अली के नेतृत्व में हजारों लोग इस कानून के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. प्रशासन ने देवबंद को पूरी तरह पुलिस छावनी में बदल दिया है.
धरने में दारुल उलूम देवबंद के वरिष्ठ उस्तादों और जमीयत के बड़े पदाधिकारियों ने शिरकत करके सरकार के इस कानून का विरोध किया. उनका कहना है कि इस काले क़ानून को वापस नहीं लेने तक धरना जारी रहेगा.
पूर्व विधायक माविया अली ने कहा कि शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करके सरकार के कानों तक अपनी आवाज पहुंचानी है. जब तक सरकार हमारी आवाज नहीं सुनेगी, तब तक हम यहीं डटे रहेंगे. यह धरना शांतिपूर्ण तरीके से ही होगा. किसी को कोई नुकसान नही पहुंचाया जाएगा.