सहारनपुर: नगर निगम बोर्ड की बैठक में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का विरोध करते हुए बीएसपी पार्षद ने मेयर को चूड़ियां भेंट कर दीं. मेयर पक्ष के पार्षदों ने न सिर्फ हंगामा शुरू कर दिया बल्कि बसपा पार्षद को मीटिंग हॉल से बाहर निकाल दिया. इस दौरान पक्ष विपक्ष पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई भी हो गई. दरअसल बीएसपी पार्षद ने मेयर संजीव वालिया समेत नगर निगम अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.
मंगलवार की शाम जनमंच सभागार में स्मार्ट सिटी सहारनपुर नगर निगम बोर्ड की वार्षिक बैठक आयोजित की गई. बैठक में महापौर संजीव वालिया और नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह समेत सभी 70 पार्षद पहुंचे. जानकारी के मुताबिक जैसे ही बैठक शुरू हुई और मेयर संजीव वालिया ने बजट रखना शुरू किया तो विपक्ष के पार्षदो ने हंगामा शुरू कर दिया.
इसी बीच बसपा पार्षद दल के नेता चरनजीत सिंह निक्कू ने मेयर पर मनमानी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए चूड़ियां भेंट कर दीं, जिसके बाद माहौल और ज्यादा गरमा गया. मेयर पक्ष के पार्षदों ने चूड़ियां भेंट करने के विरोध में न सिर्फ हंगामा कर दिया बल्कि मेयर के इशारे पर बसपा पार्षद के साथ धक्का-मुक्की कर बैठक से बाहर निकाल दिया.