उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने निभाया अपना वादा, 50 करोड़ से होगा मां शाकंभरी देवी परिसर का विकास - शाकंभरी देवी मंदिर के लिए बजट पास

सहारनपुर में सिद्ध पीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर के विकास के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है. जिसपर शंकराचार्य सहित श्रद्धालुओं ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि योगी सरकार ने करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का सम्मान किया है.

सिद्ध पीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर
सिद्ध पीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर

By

Published : Mar 16, 2023, 6:38 PM IST

सिद्ध पीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर के लिए 50 करोड़ का बजट पास

सहारनपुर: जिला मुख्यालय से लगभग 45 किमी बेहट तहसील क्षेत्र में शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में स्थित 51 सिद्धपीठों में से एक सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी के भव्य मंदिर परिसर को संवारने का सपना अब पूरा होने जा रहा है. दो बार मां शाकंभरी देवी के दर्शन करने आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो वादा जनता से किया था, उसके लिए कैबिनेट में 50 करोड़ रुपये का बजट पास करके अपना वादा पूरा कर दिया है.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मां शाकंभरी देवी के दर्शन के लिए 24 मार्च 2019 और 12 दिसंबर 2022 में आए थे. इस दौरान सीएम ने जनता के बीच में मां शाकंभरी देवी परिसर के विकास की घोषणा की थी. अब इस घोषणा को मूर्तरूप देने के लिए मां शाकंभरी देवी मंदिर परिसर के विकास के लिए 50 करोड़ रुपये के बजट पर मोहर लगा दी है. यू

बजट पास होने पर ये बोले मंदिर व्यवस्थापक:मां शाकंभरी देवी मंदिर के व्यवस्थापक कुंवर आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर के विकास के लिए जो बजट की घोषणा की हैं, हम उसका स्वागत करते हैं. मां शाकंभरी देवी मंदिर की तरह ही अन्य मंदिरों के विकास के लिए भी बजट को मंजूरी दी जानी चाहिए. वहीं,सिद्ध भैरवतंत्राचार्य एवं अखिल भारतीय संत संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत सहजानंद ब्रह्मचारी ने सीएम द्वारा 50 करोड़ का बजट पास करने बधाई देते हुए कहा कि सीएम योगी ने करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि मां शाकंभरी देवी शक्ति पीठ की मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु मां शाकंभरी देवी के दर्शनों को आते हैं. उनकी हर मनोकामना माता रानी पूरी करती है.

श्रद्धालुओं ने सीएम का जताया आभार :सहारनपुर से दर्शन करने आए शुभम कुमार ने बताया कि मां शाकंभरी देवी हमारी कुल देवी हैं. इसीलिए घर में कोई भी शुभ काम से पहले मां के दरबार में माथा टेकने अवश्य आते हैं. यहां आकर कोई भी व्यक्ति सच्चे मन से जो भी अरदास लगाता है, मां उसकी मनोकामना पूरी करती हैं. बजट पास होने पर उन्होंने कहा कि इसका सदुपयोग हो बंदरबांट न हो. इस पैसे से मंदिर का विकास कर बरसात के दिनों में अचानक पानी आने से होने वाली जानमाल की हानि को रोका जा सके.

वहीं, महिला श्रद्धालु शीतल शर्मा ने कहा कि मां शाकंभरी देवी की बहुत मान्यता है. उनकी कुल देवी हैं, वह अक्सर मां के दर्शऩ करने और अरदास लगाने आती हैं, जो हमेशा पूरी होती है. योगी सरकार द्वारा मंदिर के विकास के लिए बजट पास होने पर उन्होंने कहा कि "मैं सीएम योगी की बहुत बड़ी फैन हूं, बस एक बार उनसे मिलना चाहती हूं. सीएम ने जनता से किया वादा पूरा कर दिखाया है.


ग्राम तिवाया से आए श्रद्धालु नवीन कुमार उपाध्याय ने कहा कि वह प्रत्येक सप्ताह मां शाकंभरी देवी के दर्शन करने आते हैं. मां शाकंभरी देवी के चरणों में सच्चे मन से माथा टेकने के बाद जो भी मिन्नतें मांगी जाती हैं. माता रानी उन सभी को जरूर पूरा करती हैं. उन्होंने कहा कि सीएम ने मंदिर के विकास के लिए बजट पास कर वह काम कर दिखाया है, जो 70 सालों में अन्य सरकारें नहीं कर पाई. इसके लिए सीएम योगी की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है.

यह भी पढ़ें:कालिकन धाम में मत्था टेक दुख दुरिया पूजन में शामिल हुईं स्मृति ईरानी, जानें क्या है यहां की मान्यता

ABOUT THE AUTHOR

...view details